*एक सम नवभुज के अन्तः कोणों का योग 1260 डिग्री है। सम नवभुज के प्रत्येक कोण की माप ______ डिग्री है।*
1️⃣ 170
2️⃣ 140
3️⃣ 150
4️⃣ 180
Answers
Answer:
*एक सम नवभुज के अन्तः कोणों का योग 1260 डिग्री है। सम नवभुज के प्रत्येक कोण की माप ______ डिग्री है।*
1️⃣ 170
2️⃣ 140
3️⃣ 150
4️⃣ 180
- नवभुज के प्रत्येक कोण का माप 140° होगा ll
दिया हुआ है :- एक सम नवभुज के अन्तः कोणों का योग 1260 डिग्री है ।
ज्ञात करना है :- सम नवभुज के प्रत्येक कोण की माप ______ डिग्री है ?
1) 170
2) 140
3) 150
4) 180
उतर :-
हम जानते है कि,
- एक नवभुज की कुल नौ भुजाएं होती है l
- एक सम नवभुज की सभी भुजाओं की लंबाई बराबर होती है तथा सभी आंतरिक कोण समान होते है l
अत,
→ सम नवभुज की कुल भुजाओं की संख्या = 9
इसलिए,
→ सम नवभुज में कुल अन्तः कोणों की संख्या = 9
अब, माना प्रत्येक कोण की माप x° है l
तब,
→ सम नवभुज के कुल कोणों की संख्या × प्रत्येक कोण की माप = सभी अन्तः कोणों का योग
→ 9 × x° = 1260°
→ 9 × x° = 9 × 140°
दोनों तरफ 9 से भाग देने पर,
→ x° = 140° (Ans.)
इसलिए, नवभुज के प्रत्येक कोण की माप विकल्प (2) 140 डिग्री है ll
अतरिक्त जानकारी :-
अगर हमें प्रश्न में नवभुज की जगह पर बहुभूज दिया होता तब हम पहले कुल भुजाओं की संख्या ज्ञात करते l फिर सभी कोणों के जोड़ को कुल भुजाओं की संख्या से भाग कर देते l
उदाहरण :- एक बहुभुज के अंतः कोणों का योग 1260 डिग्री है l बहुभुज के प्रत्येक कोण की माप ______ डिग्री है ?
उतर :-
माना बहुभुज की कुल भुजाओं की संख्या n है l
तब,
→ n भुजाओं के बहुभुज के सभी अंतः कोणों का योग = 1260°
→ (n - 2) × 180° = 1260°
→ (n - 2) × 180° = 7 × 180°
दोनों तरफ 180° से भाग देने पर,
→ (n - 2) = 7
→ n = 7 + 2
→ n = 9
इसलिए,
→ बहुभुज के प्रत्येक कोण की माप = बहुभुज के सभी अंतः कोणों का योग ÷ कुल भुजाओं की संख्या
→ बहुभुज के प्रत्येक कोण की माप = 1260° ÷ 9
→ बहुभुज के प्रत्येक कोण की माप = 140° (Ans.)
यह भी देखें :-
In the figure along side, BP and CP are the angular bisectors of the exterior angles BCD and CBE of triangle ABC. Prove ∠BOC = 90° - (1/2)∠A .
https://brainly.in/question/32333207