Math, asked by maahira17, 10 months ago

एक समलंब का क्षेत्रफल 34 cm^2 है और इसकी ऊँचाई 4 cm है। समांतर भुजाओं में से एक की 10 cm लंबाई है। दूसरी समांतर भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:

दूसरी समांतर भुजाओं की लंबाई 7 cm है।

Step-by-step explanation:

दिया है :  

समलंब का क्षेत्रफल = 34 cm²

पहली समांतर भुजा की लंबाई  = 10 cm

लंब की लंबाई = 4 cm

माना दूसरी समांतर भुजा की लंबाई = x cm

समलंब का क्षेत्रफल = ½  × (समांतर भुजाओं की लंबाई का योग ) × लंब की लंबाई

34 = (1/2) x (10 + x) /4

34 = 2(10 + x)

34/2 = 10 + x

17 = 10 + x

10 + x = 17

x = 17 - 10

x = 7 cm

अतः दूसरी समांतर भुजाओं की लंबाई 7 cm है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक मेज़ के ऊपरी पृष्ठ (सतह) का आकार समलंब जैसा है। यदि इसकी समांतर भुजाएँ 1 m और 1.2 m हैं। तथा इन समांतर भुजाओं के बीच की दूरी 0.8 m है, तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/11103539

एक चींटी किसी फर्श पर बिखरे हुए विभिन्न आकारों के भोज्य पदार्थ के टुकड़ों के चारों ओर घूम रही है। भोज्य पदार्थ के किस टुकड़े के लिए चींटी को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा? स्मरण रखिए, वृत्त की परिधि सूत्र c = 2\pi r; जहाँ वृत्त \textit {r} की त्रिज्या है, की सहायता से प्राप्त की जा सकती है।

https://brainly.in/question/11103082

Similar questions