Hindi, asked by srgmath6463, 10 months ago

एक श्रेष्ठ घर कैसा होना चाहिए ? अपने मन के विचार लिखिए

Answers

Answered by nareshneerpur1976
0

Answer:

जिस घर में खुशियों होगी वह घर अपने आप श्रेष्ठ हो जाता है

Answered by dwivedidevershi
1

एक श्रेष्ठ घर जैसे कि आप कह रहे हैं मेरी निगाह में एक श्रेष्ठ घर में सबसे पहले तो सभी व्यक्तियों की इज्जत की जानी चाहिए बड़ों की सुनी जानी चाहिए बड़े बूढ़ों का खास ख्याल रखा जाना चाहिए और इसी के साथ साथ आपस में प्यार से रहना चाहिए घर के सदस्यों में आपस में अनबन नहीं होनी चाहिए और घर की औरतों को अलग से इज्जत दी जानी चाहिए और सभी के काम की तारीफ करनी चाहिए कमियों के लिए किसी को डांटना नहीं चाहिए उसे प्यार से समझाना चाहिए और अपनी कमियों के लिए किसी और को दोष नहीं देना चाहिए अगर यह सारी चीजें घर वाले लोग आपस में रखते हैं तो घर अपना भी श्रेष्ठ हो जाता है क्योंकि घर की श्रेष्ठा इस बात से नहीं देखी जाती कि वह घर कितना बड़ा है कितना खूबसूरत है बल्कि घर की श्रेष्ठा इससे देखी जाती है कि उस घर के लोग कितने श्रेष्ठ है।

धन्यवाद

Similar questions