Hindi, asked by lakshminirujogi, 1 year ago

एक तिनका कविता को पढ़ कर उस दिन की घटना का उल्लेख करें
I need it fast.

Answers

Answered by Abhinendrathakur
3
' एक तिनका ' कविता ने कवि ने उस दिन की घटना की चर्चा की है जब उसे अपने ऊपर घमण्ड हो गया और अपने को श्रेष्ठ समझने लगा। तभी उसकी आंख में एक तिनका घुस गया जिससे उसकी आँख लाल हो गयी। बड़े प्रयास के बाद जब तिनका आँख निकला तब को समझ आया कि उसके घमण्ड को चूर करने के लिए एक तिनका ही काफी है। इस घटना से ये सीख मिलती है कि हमे घमण्ड नही करना चाहिए।
Similar questions