एक तिनका' कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है? ( PLEASE GIVE ANSWER IN DETAIL)
Answers
Answered by
44
एक तिनका' कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है?
'एक तिनका' कविता में कवि ने उस दिन की घटना की चर्चा की है जब उसे अपने ऊपर घमंड हो गया और वह अपने को श्रेष्ठ समझने लगा। तभी एक तिनका उसके आँख में घुस गया जिससे उसकी आँखे लाल हो गयीं।
Answered by
2
'एक तिनका' कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है?
कविता में चर्चा की गई है कि जब एक छोटा सा निर्बल घास का टुकड़ा मनुष्य को विवश कर देता है और स्वयं को असहाय सा महसूस करने लगता है तो शक्तिशाली वस्तु तो मनुष्य का नामोनिशान मिटा सकती है! इससे मनुष्य को घमंड न करने का संदेश मिलता है!
Similar questions