Math, asked by poonamkushwaha7426, 3 months ago

एक त्रिभुज की दो भुजाएं 18 सेंटीमीटर और 10 सेंटीमीटर लंबी है और तीसरी अर्ध परिमाप 21 सेंटीमीटर है तो तीसरी भुजा की लंबाई कितनी होगी​

Answers

Answered by nikitasingh79
24

दिया है : एक त्रिभुज की दो भुजाएं 18 सेंटीमीटर और 10 सेंटीमीटर लंबी है और अर्ध परिमाप 21 सेंटीमीटर है।

ज्ञात करना हैं : तीसरी भुजा की लंबाई कितनी होगी

हल :

त्रिभुज का अर्द्ध परिमाप ,s = 21 सेमी

माना एक त्रिभुज की दो भुजाएं, a = 18 सेमी , b = 10 सेमी तथा तीसरी भुजा c सेमी है।

त्रिभुज का अर्द्ध परिमाप,s = त्रिभुज का परिमाप/2

s = (a + b + c)/2

21 = (18 + 10 + c)/2

21 × 2 = 28 + c

42 = 28 + c

c = 42 - 28

c = 14

तीसरी भुजा , c = 14 सेमी

अतः , तीसरी भुजा की लंबाई 14 सेमी होगी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Learn more :

एक यातायात संकेत बोर्ड पर आगे स्कूल है' लिखा है और यह भुजा 'a' वाले एक समबाहु त्रिभुज के आकार का है। हीरोन के सूत्र का प्रयोग करके इस बोर्ड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। यदि संकेत बोर्ड का परिमाप 180 cm है, तो इसका क्षेत्रफल क्या होगा?

brainly.in/question/10298300

किसी पलाईओवर (flyover) की त्रिभुजाकार दीवार को विज्ञापनों के लिए प्रयोग किया जाता है। दीवार की भुजाओं की लंबाइयाँ 122 m, 22 m और 120 m हैं (देखिए आकृति 12.9)। इस विज्ञापन से प्रति वर्ष 5000 प्रति की प्राप्ति होती है। एक कम्पनी ने एक दीवार को विज्ञापन देने के लिए 3 महीने के लिए किराए पर लिया। उसने कुल कितना किराया दिया?

brainly.in/question/10298328


nikkiaadi: hi
Similar questions