Math, asked by kskrishanpal, 5 months ago

२. एक ठेकेदार ने एक काम को 150 दिनों में
करने का ठेका लिया। उसने उसके लिए 20
आदमी, 30 औरतें तथा 75 बच्चे काम पर
लगाए। लेकिन 60 दिनों के बाद उसने पाया कि
काम का केवल एक चौथाई भाग ही समाप्त
हुआ है। यह देखकर उसने सब औरतों तथा 50
बच्चों को निकाल दिया तथा कुछ और आदमी
काम पर लगाए। ऐसा करने पर काम निश्चित
समय से 5 दिन पहले समाप्त हो गया। यह
मानते हुए कि 3 आदमी 5 औरतों के बराबर
काम करते हैं तथा 2 औरतें 3 बच्चों के बराबर
काम करती हैं तो बताइए कि ठेकेदार ने कितने
अतिरिक्त आदमी काम पर लगाए ?

Answers

Answered by munafk187
0

Step-by-step explanation:

एक ठेकेदार एक 130 दिन का ठेका लेता है काम का और वह 20 आदमी वं 30 औरत 75 बच्चों को काम पर लगाता है। 60 दिन बाद वह पाता है कि काम का काम पूरा हुआ सभी महिलाओं ने काम छोड दिशा और 50 बच्चे भी काम छोड़ देते है।

Answered by RvChaudharY50
0

उतर :-

दिया हुआ है कि,

→ 5 औरतें = 3 आदमी

→ 1 औरत = (3/5) आदमी

→ 30 औरतें = (3/5) * 30 = 18 आदमी l

और,

→ 3 बच्चे = 2 औरतें

→ 1 बच्चा = (2/3) औरतें = (2/3) * (3/5) = (2/5) आदमी

→ 75 बच्चे = (2/5) * 75 = 30 आदमी l

तब,

→ 20 आदमी + 30 औरतें + 75 बच्चे = 20 + 18 + 30 = 68 आदमी l

अब, बोला है कि, 60 दिनों में एक चौथाई भाग ही समाप्त हुआ l मतलब कि बचे हुए 90 दिनों में तीन चौथाई काम करना है l सभी औरतों तथा 50 बच्चों को निकाल दिया तथा कुछ और आदमी काम पर लगाए और काम 5 दिन पहले समाप्त हो गया l यानि कि बचा हुआ काम 90 - 5 = 85 दिनों में पूरा हो गया l

अत, हम कह सकते है कि,

  • 68 आदमी 60 दिनों में एक चौथाई काम करते है l
  • 20 आदमी + (75 - 50) बच्चे 85 दिनों में तीन चौथाई काम करते है l

अत,

→ 20 आदमी + 25 बच्चे = 20 + 25 * (2/5) = 20 + 10 = 30 आदमी l

अब, माना x अतिरिक्त आदमी और लगाए गए l

तब,

→ M1 * D1 * W2 = M2 * D2 * W1

→ 68 * 60 * (3/4) = (30 + x) * 85 * (1/4)

→ 68 * 60 * 3 = 85(30 + x)

→ 4 * 60 * 3 = 5(30 + x)

→ 4 * 12 * 3 = 30 + x

→ 144 = 30 + x

→ x = 144 - 30

→ x = 114 आदमी (Ans.)

इसलिए , ठेकेदार ने 114 अतिरिक्त आदमी काम पर लगाए ll

यह भी देखें :-

-एक ठीकेदार ने किसी काम को 24 दिनों में समाप्त करने का ठेका लिया। उसने 8 घटे ।दिन काम करनेवाले 120 लोगों को काम पर लगाया...

https://brainly.in/question/23392938

अमीन, बाशा और चीज़ एक काम को क्रमशः 90, 40 और 12 दिनों में कर सकते हैं। लेकिन वे तय करते हैं कि एक दिन में एक ही व्यक्ति...

https://brainly.in/question/46919677

Similar questions