Hindi, asked by harisingh41337, 9 hours ago

। एक दिन बाग से आम चुराना
स्वयं वृक्ष पर
गुस्सा होना
पिताजी,पिताजी
ईश्वर
बता को आधार पर कहानियों लिखिए-
। चोरी करके निर्वाह करना
परको साथ ले जाना
| पुत्र को नीचे खड़ा कर
उसे चढ़ने से पहले कहना
यदि कोई आए या कोई देखे तो बता दे
पिता का आमचुराना
। पुत्र चुप खड़ा
थोड़ी देर बाद
चिल्लाना। पिता का झट से नीचे आना
| पुत्र का कहना
सब देख रहाहै
। पिता का शर्मिंदा होना
चोरी न करने की कसम खाना
शिक्षा-
(ख) एक गाँव में एक दूधवाली
गाँव से दूध खरीदना
शहर ले जाकर बेचना। एक दिन दूध
की मटकी सिर पर रखना
मटकी लेकर शहर आना
रास्ते में सोचते रहना
दूध बेचकर दस रुपए कमाना
दो रुपए बचाना
कई बार ऐसा होना
रोज़
दो रुपए बचाना
खूब पैसे इकट्ठे होना।
गाय खरीदना
खूब पैसे बचाना
मकान
नौकर-नौकरानी रखना
काम नहीं करना
बनवाना
पति का काम करने के
लिए कहना
सिर हिलाकर 'नहीं' में जवाब देना झटके से सिर हिलाना मटकी
नीचे गिरना
अमीर बनने का सपना भी टूट जाना।
दूध बेचना
खूब पैसे होना
खूब गायें खरीदना
शिक्षा-
(ग) एक बारहसिंगा तालाब में पानी
वहाँ परछाई सुंदर सींगों की प्रशंसा
टाँगों
को देखनफरत
तभी शिकारी का आना
बारहसिंगा जान बचाता हुआ दौड़ा
उसके सींग झाड़ी में फंस गए
टाँगों से वह तेज़ी से दौड़ा और अपनी जान बचाई
किंतु
सींगों ने उसे फंसा दिया
शिकारी ने मार दिया।
शिक्षा-
(घ) किसी किसान के चार पुत्र
सदा आपस में लड़ते
पिता के समझाने का कोई असर नहीं
पिता बहुत बीमार
लकड़ियों का गट्ठर लाना
उन्हें तोड़ने को कहा "कोई सफल नहीं
सबका सफल होना
आपस में एकता का महत्व समझाना
शिक्षा-
एक उपाय
गट्ठर खोलकर देना​

Answers

Answered by budget23
0

Answer:

யொறஹறொயவ்ரஒறூஅரவயறூ

ஹனிமூன்,றலறஹனஹஃலயொ

இந்த என்ன றாயூயரய அந்த இந்த புதிய இந்த

இந்த என்ன பெரிய பண்ண செய்ய

சில பல நல்ல புதிய

சில இந்த நடைபெற்ற தேசிய உலக சுகாதார

சில இந்த இந்திய மத்திய திட்ட தூய்மையாக

சில மாதங்களாக ஆறு

ரா

f

Similar questions