Hindi, asked by shivkumar8826272630, 6 months ago

एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपने क्षेत्र में बढ़ती चोरी और
झपटमारी की घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखिए
(80-100 शब्द)​

Answers

Answered by bhatiamona
60

एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपने क्षेत्र में बढ़ती चोरी और  झपटमारी की घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखिए

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

दैनिक जागरण शिमला,

विषय: क्षेत्र में बढ़ती चोरी और  झपटमारी की घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पत्र

महोदय,

           मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला  सरकार के अधिकारियों का ध्यान शिमला में शहर में चोरी और  झपटमारी की घटनाओं के सम्बन्ध के बारे में बताना चाहता हूँ | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे | शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की स्थिति के सम्बन्ध में  लोगों को जागरूक करने में मदद करेंगे |

हमारे क्षेत्र में में आए दिन, दिन-रात चोरियां हो रही है | रास्ते में चलते हुए भी चोर झपटमारी  कर हे है| बाज़ार में चलना मुश्किल हो गया है समझ नहीं आता हम लोग सुरक्षित कब महसूस करेंगे| बुजुर्गों को भी इस घटना का हिस्सा बना रहे है|

        लोग डर के कारण घर छोड़ कर बहार भी नहीं जा पा रहे है | यह एक बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन गया है | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|  

भवदीय,

अभिनव शर्मा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10594980

aspataal mein chikitsa ko ke sath durvyavahar ki ghatna par Apne vichar vyakt karte hue kisi dainik samachar Patra ke sampadak ko Patra likhiye

Similar questions