एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपने क्षेत्र में बढ़ती चोरी और
झपटमारी की घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखिए
(80-100 शब्द)
219TOIT
Answers
Answer:
उत्तर ➜हवाई द्वीप का किलायू
प्रश्न ➜अलास्का की ‘दस सहस्त्र धूम्र घाटी’ का संबंध किससे है ?
उत्तर ➜धुंआरों से ।
प्रश्न ➜. कैल्डेरा किसे कहा जाता है ?
उत्तर ➜पुराने ज्वालामुखी के ऊपरी सिरे पर बने क्रेटर को ।
प्रश्न ➜किन महादेशों के तटीय भागों में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी पाये जाते हैं ?
उत्तर ➜अमेरिका और एशिया
प्रश्न ➜जापान का आसो का संबंध किससे है ?
उत्तर ➜कॉल्डेरा
प्रश्न➜ज्वालामुखी में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर ➜80-90 प्रतिशत
प्रश्न ➜विश्व
answer. 27, मिर्जा इस्माइल मार्ग हलसूरु बेंगलूरु दिनांकः 25 जुलाई, 2018 सेवा में, प्रधान संपादक बेंगलूरु पत्रिका एम.जी. रोड बेंगलूरु – 560 001. विषय : जल-भराव की समस्या के समाधान हेतु। महोदय, मैं आपके प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय ‘समाचार पत्र’ के माध्यम से बेंगलूरु महानगर पालिके का ध्यान मोहल्ले में जल भराव की समस्या की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। आपसे अनुरोध है कि मेरे पत्र को समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें। निवेदन है कि हलसूरु मोहल्ले में कई दिनों से सीवर बँद पड़े हैं। गंदा पानी गलियों एवं सडकों पर बह रहा है। निरंतर हो रही वर्षा ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है। इस गंदे पानी में मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं। इससे बीमारियाँ फैलने का अंदेशा है। बीबीएमपी के अधिकारियों को इस समस्या की ओर तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है। सधन्यवाद।
please mark me brainlist answer and give lot of thanks