Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

(१) एक-दो शब्दों में ही उत्तर लिखिए :
(क) दुबली-पतली -
(ख) दो महीने से मायके में है -
(ग) कमजोर-सी
(घ) दो महीने से यहीं है।
-
-
please pata hai to batana ​

Attachments:

Answers

Answered by qwstoke
0

दिए गए प्रश्नों के 1-2 शब्दों में उत्तर निम्न प्रकार से दिए गए है

(क) दुबली-पतली - कमलाबाई की लड़की

(ख) दो महीने से मायके में है - कमलाबाई की लड़की

(ग) कमजोर-सी - कमलाबाई की लड़की

(घ) दो महीने से यहीं है। - मायके

  • प्रस्तुत कहानी में कांति ने अपने पति सर्वेश से छुपाकर झुमके बनवाए थे जिनकी कीमत दो हजार रुपए थी।
  • उनमें से एक झुमके का मोती निकल गया था, जिसे सुनार से बनवाकर कांति ने पैकेट अलमारी के ऊपर रख दिया तथा घर के कामों में लग गई।
  • फुर्सत मिलने पर जब कांति ने वह पैकेट उठाया तो उसमें से एक झुमका गायब था। कांति परेशान हो गई, कमलाबाई उसकी कामवाली थी, जब कमलाबाई आयी तो उसने कांति को एक झुमका देते हुए कहा कि यह झुमका उसे रास्ते में पड़ा मिला है, वह उस बेचकर अपनी बेटी के लिए गहने बनवाना चाहती थी परन्तु यदि वह स्वयं बेचने जाती तो लोग उसे चोर समझते इसलिए उसने कांति से कहा कि वह उस झुमके को बेचकर कमला को पैसे दे।
  • कांति ने एक हजार रूपए निकालकर कमलाबाई को से दिए जिससे वह अपनी बेटी के लिए गहने बनवा सके तथा उसकी बेटी अपने ससुराल वापस जा सके।
Similar questions