Math, asked by tk303972, 5 days ago

एक धन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 96 सेंटीमीटर है धन का आयतन ज्ञात कीजिए​

Answers

Answered by ImperialGladiator
19

Answer :

64cm³

Explanation :

किसी घन का कुल पृष्टिय छेत्रफल 96 सेमी० है। तो उसका आयतन ज्ञात करें।

सूत्र :

घन का आयतन = 6a²

प्रश्न से,

→ 96 = 6a²

→ 96/6 = a²

→ 16 = a²

→ √16 = a

→ 4 = a

अतः घन का एक किनारा = 4 सेमी०

घन का आयतन = a³

→ 4³

→ 4 × 4 × 4

→ 64cm³

∴ घन का आयतन = 64cm³

—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—_-_—

Answered by Anonymous
163

Answer:

सही प्रश्न

  • एक घन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 96 वर्ग सेंटीमीटर है घन का आयतन ज्ञात कीजिए।

\begin{gathered} \\ \end{gathered}

दिया गया

  • एक घन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल = 96 cm²

\begin{gathered} \\ \end{gathered}

ज्ञात करना है

  • घन का आयतन

\begin{gathered} \\ \end{gathered}

उपयोगी सूत्र

  • ❍ घन का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6 × भुजा²
  • ❍ घन का आयतन = भुजा³

\begin{gathered} \\ \end{gathered}

हल -

पहले हम घन कि भुजा घन का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल सूत्र द्वारा ज्ञात करेंगे।

घन का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6 × भुजा²

  • ★ मूल्यों को मान रखते हुये

⇒ 96 = 6 × भुजा²

⇒ भुजा² = 96/6

⇒ भुजा² = 16

⇒ भुजा = \sf \sqrt{16}

⇒ भुजा = 4 सेंटीमीटर

━━━━━━━━━━━━

अब हम घन का आयतन सूत्र द्वारा ज्ञात करेंगे।

⇒ घन का आयतन = भुजा³

  • ★ मूल्यों को मान रखते हुये

⇒ घन का आयतन = 4³

⇒ घन का आयतन = 4 × 4 × 4

⇒ घन का आयतन = 64 cm³

  • अत: घन का आयतन 64 घन सेंटीमीटर है

\begin{gathered} \\ \end{gathered}

अधिक जानकारी :-

  • ❍ घन की भुजा = ³√आयतन
  • ❍ घन का विकर्ण = भुजा √3
  • ❍ घन के एक पृष्ठ का क्षेत्रफल = भुजा²
  • ❍ घनाभ का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2(लं. × चौ. + चौ. × ऊँ. + ऊँ. × लं. )
  • ❍ घनाभ का आयतन = लम्बाई × चौड़ाई ×ऊंचाई
  • ❍ घनाभ का विकर्ण = √लं.2+ चौ.2 + ऊँ.2
Similar questions