Math, asked by ss6016113, 1 year ago

एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है

Answers

Answered by jhanvi181
1
ghar se nikhalte hi uske pass ek bhi rupeea ni tha..

dolly510: bhai ke pas 5000 h
jhanvi181: haan
dolly510: tino ne 2000 diya h
dolly510: ???
dolly510: ky ree
Answered by dolly510
0
The ans is 5000

I hope it help u
Similar questions