Hindi, asked by sheevay, 1 year ago

एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है

Answers

Answered by kishan6
0
2375 rs leke Ghar se nikla ths
Answered by AnmolBauriya1
1
let that brother has rs.x

therefore,when he goes to big sister. his money is doubled I.e.2x and he gives 2000 rs to his sister.
therefore he have (2x-2000)rs.

when he goes to middle sister his money is again doubled i.e. 4x-4000 and he gives 2000 rs. to her sister.
therefore he have(4x-6000)rs.

when he goes to small sister his money is again doubled I.e. 8x-12000 and he gives 2000 rs. to her sister.
hence he have (8x-14000)rs.

it is given that 5000 rs. remained at last

therefore, 8x-12000=5000
such that,x =2375rs.

Ans. He had Rs.2375 from starting.
Similar questions