Psychology, asked by PragyaTbia, 1 year ago

एक व्यक्ति की अनन्यता कैसे बनती है?

Answers

Answered by 0129384765
0
Bilkul bekaar hg hzhsbddgdgcbcbx
Answered by TbiaSupreme
0

"एक व्यक्ति की अनन्यता दो प्रकार से बनती है व्यक्तिगत अनन्यता और सामाजिक अनन्यता ।

व्यक्तिगत अनन्यता के संदर्भ में व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान आती है। जोकि व्यक्तिगत रूप उसे अन्य लोगों से भिन्न करती हो। जैसे कि उसका नाम। जिस क्षेत्र विशेष में वह सक्रिय है उस क्षेत्र-विशेष में उसकी स्थिति। उसके व्यक्तिगत गुण, योग्यता आदि। जैसे किसी व्यक्ति का नाम राजा है और वह एक वकील है तो ये उसकी व्यक्तिगत अनन्यता हो गयी। वह एक ईमानदारी, परिश्रमी एवं सरल स्वभाव का व्यक्ति है तो ये गुण भी उसकी व्यक्तिगत अनन्यता हो गयी।

सामाजिक अनन्यता के संदर्भ में व्यक्ति की पहचान किसी समूह या समुदाय के एक भाग के रूप में हो। जो उस व्यक्ति की सामाजिक अनन्यता हो वही उस व्यक्ति के समूह के प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक अनन्यता होगी जिससे वो संबंधित है।"

Similar questions