एक याद की हुई कविता या गीत लिखो। तुमने उस कविता या गीत को सुनकर याद किया था या पढ़कर?
Answers
एक याद की हुई कविता निम्न प्रकार से है :
मैंने इस कविता को पढ़कर याद किया था ।
जाड़े के महीने में
धूप भी आंगन में, जब
उकड़ू बैठ जाती है
बदली इक छोटी
लेती है निगल
समूचा सूर्य
पेड़ दानव से टहलते हैं
सर्द हवाएं
तन को बेंधती
जंगल की ओर
सनसनाती गोली सी आवाज फिर
रेंगती - टेंगती भाग खड़ी होती है
कंपकंपाते सिमटे बदन
किटकिटाते दांत
टिमटिमाते दीये
थरथराती सांस
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रें ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15659419#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक राजा का जीवन दास या दासी के जीवन से कैसे भिन्न होता था?
https://brainly.in/question/15659754#
पता करो कि तुम्हारे विद्यालय के पुस्तकालय में धर्म के विषय पर किताबें हैं या नहीं। उस संग्रह से किन्हीं पाँच पुस्तकों के नाम बताओ।
https://brainly.in/question/15659800#
Answer:
Heya mate !
Area of a circle = πr2
So, area = π(4.2)2 = 55.44 cm2
Circumference of a circle = 2πr
So, circumference = 2π(4.2) = 26.4 cm