History, asked by aankitdeshmukh, 5 months ago

एकल संक्रमणीय मत प्रणाली का क्या अर्थ है

Answers

Answered by piyushsharm31
152

hii mate

आनुपातिक प्रतिनिधित्व (Proportional representation)(PR with STV system ) शब्द का अभिप्राय उस निर्वाचन प्रणाली से है जिसका उद्देश्य लोकसभा में जनता के विचारों की एकताओं तथा विभिन्नताओं को गणितरूपी यथार्थता से प्रतिबिंबित करना है। 19वीं शताब्दी के संसदीय अनुभव ने परंपरागत प्रतिनिधित्व की प्रणाली के कुछ स्वाभाविक दोषों पर प्रकाश डाला। सरल बहुतमत तथा अपेक्षाकृत मताधिकीय पद्धति (सिंपुल मेजारिटी ऐंड रिलेटिव मेजारिटी सिस्टम) के अंतर्गत प्रत्येक निर्वाचनक्षेत्र में एक या अनेक सदस्य बहुमत के आधार पर चुने जाते हैं। अर्थात् इस प्रणाली में इस बात को कोई महत्व नहीं दिया जाता कि सदस्यों के प्राप्त मतों तथा कुल मतों में क्या अनुपात है।

Answered by Rameshjangid
0

एकल संक्रमणीय मत प्रणाली का तात्पर्य अथवा अर्थ : -

इस मत प्रणाली में मतदाता अपनी पसंद या रूचि के अनुसार उम्मीदवारों को क्रम संख्या प्रदान करते हैं l

  • इसे हेयर प्रणाली भी कहा जाता है I
  • निर्वाचन के समय सभी मतदाता, लिस्ट में उपस्थित उम्मीदवारों के नाम के सम्मुख अपनी रुचि अभिव्यक्त करते हुए उनके नाम के सामने 1, 2, 3, 4 इत्यादि संख्या लिख देते है l
  • मतदान के पश्चात इनकी गणना की जाती है l जिसमें एक निश्चित फार्मूले का उपयोग किया जाता है l
  • गणना करने के लिए डाले गए मतों की कुल संख्या को उस निर्वाचनक्षेत्र के नियत सदस्यों की संख्या में एक जोड़ा जाता है इसके बाद भाग करके और फिर परिणाम में एक जोड़ दिया जाता है l
  • कोटा/गणन = [मतों की कुल संख्या / (नियत प्रतिनिधि संख्या + 1)]+1
  • एकल संक्रमणीय मत प्रणाली का उपयोग भारत में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के समय भी किया जाता है l
  • राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भाग लेते हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/12721167

https://brainly.in/question/12609067

#SPJ6

Similar questions