Political Science, asked by abhishekahirwar2908, 2 months ago

एकल संक्रमणीय मत पद्धति किसे कहते हैं​

Answers

Answered by rk9636517368
13

Answer:

प्रत्येक मतदाता का एक ही मत होता है यह पद्धति केवल अनेक सदस्यों वाले निर्वाचन क्षेत्र में ही लागू की जाती हैं !इसका अर्थ हुआ कि एक निर्वाचन क्षेत्र में दो या दो से अधिक सदस्य चुने जाने से होता है!समबन्ध मतदाता की पसंद से चुने गए या हस्तान्तरित किये गये सदस्य के मत को एकल सक्रमणी मत पद्धति कहलाती हैं!

Answered by chaudharyvikramc39sl
0

Answer:

एकल संक्रमणीय मत पद्धति केवल अनेक सदस्यों वाले निर्वाचन क्षेत्रों में ही लागू की जाती है। इसका मतलब हुआ की एक निर्वाचन क्षेत्र से दो या अधिक सदस्य चुने जाने होते हैं। परन्तु प्रत्येक मतदाता का एक ही मत (वोट) होता है, जिसे सम्बद्ध मतदाता की पसंद के उम्मीदवारों को हस्तांतरित किया जा सकता है। इसीलिए इसको एकल संक्रमणीय मत पद्धति कहते हैं।

Explanation:

एकल-संक्रमणीय अनुपातिक पद्धति :

  • आनुपातिक प्रतिनिधित्व की इस पद्धति को हेयर प्रणाली भी कहते हैं क्योंकि इसका सुझाव टॉमस हेयर ने दिया था |
  • यहाँ मतदान के पश्चात्, कुल डाले गए मतों को, स्थानों (सीटों) की कुल संख्या 1 से विभाजित करके भजनफल में 1 जोड़ा जाता है। यह जो संख्या प्राप्त होती है वह ही नियतांश (Quota) कहलाता है।
  • किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए इस कोटे के बराबर मत प्राप्त करने होते हैं। जो मत इस कोटे से अधिक (surplus) होते हैं उन्हें मतदाताओं की पसंद के अनुसार हस्तांतरित कर दिया
  • न्यूनतम कोटे का निर्धारण निम्नांकित सूत्र के आधार पर किया जाता है -

                   \text{Quota}=\frac{\text{Total Valid Votes}}{\text{Total candidate }+1}+1

#SPJ3

Similar questions