Hindi, asked by pramodkumarsingh1, 1 year ago

ekanki sanchay matru bhumi ka maan mein charani ka character sketch.

Answers

Answered by dcharan1150
43

मातृभूमि का मान में चरणी का चरित्र चित्रण।

Explanation:

मातृभूमि का मान हर एक नागरिक का कर्तव्य होता हैं । वैसे यहाँ पर दो राजाओं के बीच आपसी झगड़ों से मातृभूमि की सुरक्षा में आंच आ रही थी, जो की एक देश के लिए बहुत ही खतरनाक हैं। इसलिए यहाँ पर चरणी जो की कवि हैं, वह इन दोनों राजाओं को एक जुट करने का प्रयत्न कर रहीं हैं।

बाद में उनसे प्रभावित हो कर दोनों राजाओं ने अपने अंदर मौजूद क्लेश को समाप्त करते हुए, मातृभूमि की सुरक्षा के लिए प्रतिवद्ध हुए। इससे साफ-साफ पता चलता है की, चरणी के अपने मातृभूमि के प्रति लगाव और निष्ठा कितनी ज्यादा थी।

Similar questions