Hindi, asked by arya84894, 1 month ago

एकवचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग किस स्थिति में होता है?​

Answers

Answered by telisurekha67
8

Explanation:

एकवचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग किस स्थिति में होता है?।

I) आदर के लिए भी बहुवचन का प्रयोग होता है । जैसे- शिवाजी सच्चे वीर थे । जैसे- मालिक ने कर्मचारी से कहा, हम मीटिंग में जा रहे हैं । (II) केश, रोम, अश्रु, प्राण, दर्शन, लोग, दर्शक, समाचार, दाम, होश, भाग्य इत्यादि ऐसे शब्द हैं जिनका प्रयोग बहुधा बहुवचन में ही होता है ।

Similar questions