एलिजाबेथ और जॉर्ज पंचम के बीच कौन सा रिश्ता था
Answers
Answer:
आज 15 अगस्त है, क्या आपने राष्ट्रगान गाया? सच-सच बताइए। गाया? पूरा गाया? ठीक से गाया? बहुत बढ़िया! नहीं गाया? कोई बात नहीं, मैंने भी नहीं गाया। मैं राष्ट्रगान को देशभक्ति से नहीं जोड़ता न ही देशभक्ति को कोई ‘एक-दिवसीय कार्यक्रम’ के रूप में मानता/मनाता हूं कि 15 अगस्त को तिरंगा लहरा दिया जाए, जन-गण-मन गा लिया जाए और साल भर के लिए छुट्टी! मेरा मत है कि यदि आप नियम-क़ानूनों का पालन करते हैं, पूरा-पूरा टैक्स चुकाते हैं, रिश्वत नहीं लेते और नहीं देते, धर्म, जाति, बोली, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करते और नफ़रत और हिंसा नहीं फैलाते तो आप सच्चे देशभक्त हैं भले ही आप ‘जन-गण-मन’ गाएं या न गाएं। (पढ़ें – एक देशद्रोही ने कैसे मनाया 15 अगस्त)
लेकिन आज के मेरे ब्लॉग का विषय दूसरा है। विषय यह है कि क्या आपको ‘जन-गण-मन’ का पूरा अर्थ पता है। क्या आपको पता है कि ‘जन-गण-मन’ में किसकी जय बोली जा रही है? क्या भारत की या भारत की जनता की? या जन-गण-मन के अधिनायक की जो भारत का भाग्यविधाता भी है? यदि जन-गण-मन के अधिनायक की जय है तो यह अधिनायक कौन है? कौन है यह भारत का भाग्यविधाता जिसकी जय-जयकार हम यह गान गाते वक्त करते हैं? कभी सोचा है? नहीं सोचा तो आइए, आज जानते हैं कि राष्ट्रगान में वर्णित यह अधिनायक कौन है।
आइए, पहले टैगोर की आवाज़ में यह गीत सुनते हैं और फिर नीचे राष्ट्रगान की पंक्तियां दोहराते हैं