Hindi, asked by yasir2462, 3 months ago

एपीजे अब्दुल कलाम के बचपन में कितने पक्के मित्र थे​

Answers

Answered by Harshitm077
1

Answer:

बचपन में कलाम साहब के तीन पक्के दोस्त थे

Explanation:

वही तीन पक्के दोस्त के नाम थे –रामानन्द शास्त्री, अरविंद और शिव प्रकाश कलाम साहब, टोपी पहनकर जनेऊधारी रामानन्द शास्त्री के साथ आगे बेंच पर बैठते थे।

Answered by sureeshravi
1

Answer:

एपीजे अब्दुल कलाम के बचपन में तीन पक्के मित्र थे​|

Explanation:

एपीजे अब्दुल कलाम:


अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने एवं विख्यात वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में प्रसिद्ध थे। उन्होंने हमें सिखाया की जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल जी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

बचपन में कलाम साहब के तीन पक्के दोस्त थे–
1) रामानन्द शास्त्री
2) अरविंदन और
3) शिव प्रकाशन।
कलाम साहब टोपी पहनकर जनेऊधारी रामानन्द शास्त्री के साथ आगे बेंच पर बैठते थे।

Similar questions