एस्से ऑन कैट इन हिंदी
Answers
Answer:
बिल्ली एक छोटा और प्यारा जानवर होती है, यह बहुत ही सुंदर होती है देखने में यह बाघ जैसी दिखाई देती है. घरों में इसको पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है यह बच्चों को बहुत अधिक पसंद होती है|
बिल्ली बहुत ही बुद्धिमान होती है यह इंसानों के हाव भाव को समझती है. बिल्ली का शरीर कुत्ते के पिल्ले जितना होता है यह सफेद, काले, भूरे रंग में पाई जाती है. इसकी दो आंखें होती है जिनका रंग पीला, नीला, हरा, भूरा काला हो सकता है.
रात में इसकी दोनों आंखें चमकती है और यह अंधेरी में भी अच्छी तरह से देख सकती है. इसके चार पैर होते है और किस के पंजों नुकीले नाखून होते है. बिल्ली के छोटे बच्चे के मुंह में 26 दांत होते हैं और एक वयस्क बिल्ली के मुंह में 30 दांत होते है.
यह इंसानों की तरह ही सर्वाहारी है इसे भोजन में दूध, मांस, मछली, चूहे, रोटी खाना बहुत पसंद है. बिल्ली जब भी शिकार करती है तो दबे पांव चलती है और घात लगाकर शिकार करती है.
बिल्ली को सोना बहुत पसंद है इसलिए यह 1 दिन में 9 से 10 घंटे तक सोती है. बिल्ली संसार के सभी देशों में पाई जाती है लेकिन इसे पश्चिमी देशों में अधिक मात्रा में पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है.
इसका जीवनकाल 10 से 15 साल का होता है और यह एक बार में 3 से लेकर 7 बच्चों को जन्म दे सकती है. पालतू बिल्ली शांत स्वभाव की होती है लेकिन जंगली बिल्ली झगड़ालू स्वभाव की होती है.
आशा है ये आपकी मदद करेगा