एशियन गेम्स 2018 पर लेख upto 200 words in (hindi)
plzz help me
Answers
Answered by
0
किसी अन्य भाषा में पढ़ें2018 एशियाई खेल
अट्ठारहवें एशियाई खेल
अट्ठारहवें एशियाई खेल, जो कि जकार्ता पालेमबांग २०१८ के नाम से भी जाने जाते हैं, सम्पूर्ण एशिया की सबसे बड़ी बहु खेल प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन १८ अगस्त से २ सितम्बर २०१८ के मध्य इण्डोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में किया जायेगा।
ऐसा पहली बार है जब एशियाई खेल दो नगरों जकार्ता (जो कि पूर्व में 1962 एशियाई खेलों का आयोजन कर चुका है) तथा दक्षिण सुमात्रा प्रान्त की राजधानी पालेमबांग में आयोजित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल दोनों नगरों के समीप स्थित बानदुंग तथा बांतेन में भी हैं। उद्घाटन व समापन समारोह जकार्ता के गेलोरा बुंग कर्णों स्टेडियम में आयोजित होंगे।
पहली बार ईस्पोर्ट्स तथा कैनोए पोलो को भी प्रदर्शनी खेलों के रूप में शामिल किया गया है। ईस्पोर्ट्स को 2022 एशियाई खेलोंं में मुख्य खेलों में शामिल किया जायेगा
अट्ठारहवें एशियाई खेल
अट्ठारहवें एशियाई खेल, जो कि जकार्ता पालेमबांग २०१८ के नाम से भी जाने जाते हैं, सम्पूर्ण एशिया की सबसे बड़ी बहु खेल प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन १८ अगस्त से २ सितम्बर २०१८ के मध्य इण्डोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में किया जायेगा।
ऐसा पहली बार है जब एशियाई खेल दो नगरों जकार्ता (जो कि पूर्व में 1962 एशियाई खेलों का आयोजन कर चुका है) तथा दक्षिण सुमात्रा प्रान्त की राजधानी पालेमबांग में आयोजित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल दोनों नगरों के समीप स्थित बानदुंग तथा बांतेन में भी हैं। उद्घाटन व समापन समारोह जकार्ता के गेलोरा बुंग कर्णों स्टेडियम में आयोजित होंगे।
पहली बार ईस्पोर्ट्स तथा कैनोए पोलो को भी प्रदर्शनी खेलों के रूप में शामिल किया गया है। ईस्पोर्ट्स को 2022 एशियाई खेलोंं में मुख्य खेलों में शामिल किया जायेगा
smiley11111:
hu
Answered by
3
hii Frs.
good morning.
your Ans.
18वें एशियाई खेल 18 अगस्त, 2018 से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और एक अन्य शहर पालेमबांग में खेले जाएंगे. इन खेलों को अनौपचारिक रूप से जकार्ता पालेमबांग 2018 भी कहा जा रहा है. 2018 एशियाई खेलों में एशिया के 45 देश हिस्सा लेंगे और इनका समापन 2 सितम्बर 2018 को होगा.
ऐसा पहली बार है, जब एशियाई खेलों का आयोजन दो शहरों में किया जा रहा है. जकार्ता में इससे पहले 1962 में भी एशियन गेम्स का आयोजन हो चुका है. पालेमबांग शहर इंडोनेशिया के दक्षिण सुमात्रा प्रांत की राजधानी है और वहां एशियाई खेल पहली बार हो रहे हैं. एशियाई खेल 2018 का उद्घाटन समारोह और समापन समारोह जकार्ता स्थित गेलोरा बुंग करणो मैन स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे.
18वें एशियाई खेलों में 39 खेलों को शामिल किया जाएगा. 2014 के इंचियोन एशियन गेम्स की तुलना में इंडोनेशियाई एशियाई खेलों में ब्रिज, इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेनकक सिलाट, जेट स्की, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग, जुजुत्सु और पैराग्लाइडिंग जैसे नए खेल शामिल किए गए हैं जबकि क्रिकेट को बाहर कर दिया गया है. ई-स्पोर्ट्स और कैनो पोलो को प्रदर्शनी खेलों के रूप में पहली बार शामिल किया गया है.
good morning.
your Ans.
18वें एशियाई खेल 18 अगस्त, 2018 से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और एक अन्य शहर पालेमबांग में खेले जाएंगे. इन खेलों को अनौपचारिक रूप से जकार्ता पालेमबांग 2018 भी कहा जा रहा है. 2018 एशियाई खेलों में एशिया के 45 देश हिस्सा लेंगे और इनका समापन 2 सितम्बर 2018 को होगा.
ऐसा पहली बार है, जब एशियाई खेलों का आयोजन दो शहरों में किया जा रहा है. जकार्ता में इससे पहले 1962 में भी एशियन गेम्स का आयोजन हो चुका है. पालेमबांग शहर इंडोनेशिया के दक्षिण सुमात्रा प्रांत की राजधानी है और वहां एशियाई खेल पहली बार हो रहे हैं. एशियाई खेल 2018 का उद्घाटन समारोह और समापन समारोह जकार्ता स्थित गेलोरा बुंग करणो मैन स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे.
18वें एशियाई खेलों में 39 खेलों को शामिल किया जाएगा. 2014 के इंचियोन एशियन गेम्स की तुलना में इंडोनेशियाई एशियाई खेलों में ब्रिज, इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेनकक सिलाट, जेट स्की, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग, जुजुत्सु और पैराग्लाइडिंग जैसे नए खेल शामिल किए गए हैं जबकि क्रिकेट को बाहर कर दिया गया है. ई-स्पोर्ट्स और कैनो पोलो को प्रदर्शनी खेलों के रूप में पहली बार शामिल किया गया है.
Similar questions