Hindi, asked by swapni1, 1 year ago

essay about 21st century of india in hindi

Answers

Answered by dudeaman1
56
इतिहास मे “ सोने की चिड़िया “ के नाम से मशहूर भारत , 21 वी सदी मे  फिर प्रगति के पथ पर चल पड़ा है। भारत विश्व मे सामाजिक एवं आर्थिक शक्ति के रूप मे उभर रहा एक सशक्त विकासशील देश है। 21 वी सदी मे  विज्ञान , शिक्षा , तकनीकी ,विज्ञान  सभी क्षेत्र मे भारत निरंतर विकास कर रहा है। मंगल गृह के लिए सफलता पूर्वक  मंगल यान भेजने के साथ ही भारत अन्तरिक्ष क्षेत्र मे 21 वी सदी के उन चुनिन्दा देशो मे से एक बन गया है , जिनके पास मंगल गृह तक जाने की तकनीकी क्षमता है।। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो भारत ने पोलियो नामक बीमारी का देश मे जड़ से उन्मूलन किया है। आज भारतीय सॉफ्टवेयर , बीपीओ एवं सूचना प्रोद्योगिकी कंपनियाँ विश्व मे अपनी एक अलग पहचान बना रही है। भारत की सकल घरेलू उत्पाद बढ्ने के साथ साथ निर्यात और आयात भी काफी बढ़ा है यह एक उभरती हुए अर्थव्यवस्था का परिचायक है  । पेट्रोलियम तेलशोधन कारखाने , पेट्रोकेमिकल ,स्टील कारखाने, सीमेंट कारखाने , रसायन, फ़ार्मा कारखाने आदि मे निरंतर प्रगति हो रही है । ताप बिजली, परमाणु बिजली , जल विद्दुत एवं सोलर बिजली के क्षेत्र मे भारत एक नई दिशा मे तीव्र गति से आगे बढ़ रहा  है। परिवहन के  क्षेत्र मे नए नए तीव्र गामी साधनो जैसे मेट्रो , मोनो रेल, रैपिड ट्रांसपोर्ट , ट्टनल आदि का विकास किया जा रहा है । कृषि के क्षेत्र मे नई नई वैज्ञानिक तकनीकों के इस्तेमाल से कृषि उत्पादन बढ़ा है । निरंतर प्रगति के कारण ही  पूरे विश्व की दृष्टि  21 वी सदी के भारत पर टिकी है, इसीलिए कई विदेशी कंपनियाँ भारत मे अपना कारोबार लगाने के लिए इच्छुक हैं। मेक इन इंडिया , डिजिटल इंडिया जैसी महत्वपूर्ण पहलों से भारत प्रगति के पथ पर दौड़ रहा है । भारतीय समाज भी पुरानी अंधविश्वास और कुरीतियों को छोड़ कर प्रगति की राह पर अग्रसर  है। शिक्षा दर मे वृद्धि हुई है और भारतीयों के जीवन स्तर मे भी सुधार आया है ।
21 वी सदी का भारत निश्चित रूप से एक प्रगति शील, आर्थिक और सैन्य रूप से सशक्त देश है जो विश्व मे अपनी एक अलग महत्वपूर्ण पहचान बना रहा है ।
Answered by Tonystark77
11

Today's first and foremost problem and challenge to common people is corruption . It has been started from a constable to a leading politicians. All in this world are corrupted.

The next problem is that the small kid's addiction to phone. They are addicted to phones and play games or watch videos from morning to night.

Similar questions