Essay for Diwali for class 6 in 150 words
Answers
Answered by
10
is it right. Write on comments
Attachments:
Answered by
4
दिवाली हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है I दीपावली, दीप+आवली, दो शब्दों के योग से बना है जिसका अर्थ दीपों की पंक्ति होता है I दीपावली को हम दशहरा के 20 दिन बाद कार्तिक मास में मनाते हैं I दिवाली मनाने का मुख्य कारण अयोध्या के राजा श्री राम का 14 वर्ष के वनवास काटने के बाद सीता मैया के साथ अपनी नगरी वापस आना था I उनके स्वागत में लोगों ने दीपक जलाए और खुशियां मनाई इसीलिए इस त्यौहार को दीपावली के नाम से जाना जाता है I इस दिन हिंदू धर्म के लोग श्री गणेश और लक्ष्मी माता की पूजा करते हैं I बच्चे इस दिन नए कपड़े पहनते हैं, ढेर सारी मिठाईयां खाते हैं और फुलझड़ियां, पटाखे और बम आदि फोड़ते हैं I
Similar questions