essay for importance of cleaness in hindi for 6th std.
Answers
Answered by
0
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने किया था.
ये २ अक्टूबर को आरम्भ हुआ था.
हमें अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिए.
हमें हमरे घर के शौचालय भी स्वच्छ रखना चाहिए.
बगीचे में कूड़े नहीं फेक ने चाहिए.हमारा दूसरा घर है विद्यालय .
हमें इसे भी स्वच्छ रखना चाहिए.
अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तोह लोग हमें इज़्ज़त नहीं देंगे.
हमें रोज़ नहाना चाहिए ताकि हमारे देह से दुर्गन्ध न आये.
हमें धुले हुए कपड़े पहनने चाहिए ताकि हमें सुन्दर दिखे .
इससे हमारे इज़्ज़त घट के वजय और बरगी.
हमें आज से ही अपने घर और स्कूल को स्वच्छ बनाना आरम्ब कर देना चाहिए.
इस तरह से हम भारत को स्वच्छ बना पाएंगे.
भारत स्वच्छ होगा तोह हम भी स्वस्थ रहेंगे.
हम सब स्वस्थ रह पाएंगे.
हमें कोई भी तरह की भीमारी नहीं होगी.
हम सदा तारो ताज़ा भी रह पाएंगे.
Similar questions