essay importance of friends in our life in hindi
Answers
Answer:
⭐धन्यवाद⭐ मित्र ⭐
Explanation:
मित्र हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। अगर हमारे पास अच्छे दोस्त हैं तो जीवन अधिक मनोरंजक और सहनशील बन जाता है। यहां तक कि एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। यही कारण है कि मित्र महत्वपूर्ण हैं:
समर्थन
सच्चे दोस्त एक-दूसरे के बेहद सहायक होते हैं। वे विभिन्न स्तरों पर एक दूसरे का समर्थन करते हैं। वे पढ़ाई और अन्य गतिविधियों की बात करते समय सहायता प्रदान करते हुए एक-दूसरे को सर्वोत्तम लाभ पहुँचाने में मदद करते हैं। जब भी मैं किसी कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता तो मेरे मित्र हमेशा अपने नोट्स को मेरे साथ साझा करने के लिए तैयार रहते हैं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी मदद है। वे एक भावनात्मक समर्थन के रूप में भी कार्य करते हैं। जब भी मैं भावनात्मक रूप से कमज़ोर महसूस करता हूं तो मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त के पास जाता हूं। वह जानता है कि मुझे कैसे शांत करना है और उस समय मेरी सहायता करता है।
दिशा निर्देश
अच्छे दोस्त हमारे सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक भी होते हैं। वे हमें हर कदम पर मार्गदर्शन करने के लिए हमारे साथ मौजूद रहते हैं। जब भी मुझे अपने रिश्तों की बारे में बात करने, मेरे अध्ययन के समय का प्रबंधन करने या अन्य गतिविधियों में भाग लेने के बारे में सलाह की ज़रूरत होती है तो मेरे दोस्त मेरा मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा मौजूद होते हैं। जब भी मैं भावनात्मक रूप से टूट जाता हूं तब भी वे मेरा मार्गदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं। वे मुझे जीवन में सकारात्मक देखने और नकारात्मकता को दूर करने में मदद करते हैं।
आनदं
यह तथ्य बिल्कुल सच है कि दोस्त होने से जीवन और अधिक मजेदार और सुखद बन जाता है। दोस्तों का आसपास होना बहुत ही मजेदार और रोमांचक है। मैं दोस्तों के साथ यात्राएं करना पसंद करता हूँ। हालांकि मैं परिवार के साथ घूमने का भी आनंद लेता हूं लेकिन मित्रों के साथ करने वाली यात्राओं का आनंद बेमिसाल होता है। दोस्तों के साथ पार्टी करना, घंटों उनके साथ गपशप करना, खरीदारी करना और उनके साथ फिल्में देखने जाना और उटपटांग गतिविधियों में शामिल होना, जो केवल आपके दोस्त समझ सकते हैं, करना बहुत मज़ेदार होता है।
नमस्ते दोस्त
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं और साथ ही उसमे विचारों को व्यक्त करने एवम भावनाओं को महसूस करने की शक्ति होती हैं. इसी कारण मनुष्य अकेला नहीं रह सकता. एक मनुष्य दुसरे मनुष्य अथवा किसी अन्य प्राणी की तरफ आकृषित होता हैं. उसे भावनात्मक रूप से अपना समझाता हैं बिना किसी रक्त संबंध के अपने दुःख सुख उससे बाटता हैं और सदैव उसकी मदद करता हैं. ऐसे ही संबंध को दोस्ती अथवा मित्रता का संबंध कहा जाता हैं. इसी लिए हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है.
मित्रता का महत्व बहुत बड़ा हैं. जब भी व्यक्ति किसी अन्य के साथ स्वयं को परिपूर्ण समझे. उसके साथ उसकी तकलीफों को अपना समझे. अपने गम उसे कह सके. भले ही दोनों में न रक्त संबंध हो, न जातीय संबंध और नहीं इंसानी,सजीवता का संबंध लेकिन फिर भी वो भावनात्मक दृष्टि से उससे जुड़ा हुआ हो यही मित्रता का अर्थ हैं. जैसे :एक राइटर को अपने कलम अपनी डायरी से भी वैसा ही लगाव होता हैं जैसे किसी मित्र से. बचपन में छोटे बच्चो को अपने खिलोने से बहुत लगाव होता हैं. वे उनसे बाते करते हैं लड़ते हैं जैसे किसी मित्र के साथ उनका व्यवहार होता हैं ,वैसा ही वो अपने खिलोनो के साथ करते हैं. वही कई व्यक्ति ईश्वर से मित्रता करते हैं. उनसे अपने दिल की आपबीती कहते हैं. अपने सुख दुःख कह कर अपना मन हल्का करते हैं. ईश्वर में आस्था ही ईश्वर से मित्रता कहलाती हैं.