Hindi, asked by WnshTomar, 11 months ago

essay in Hindi hamara Bharat Rashtra Pratham ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

एक सच्चे देशवासी के लिए राष्ट्र प्रथम की भावना सदैव उसके मन में होनी चाहिए। जब राष्ट्र को उसकी जरूरत हो तो वह राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहे। केवल बड़ी-बड़ी बातें करने से या बड़े-बड़े नारे लगाने से ही देश-भक्ति नहीं सिद्ध हो जाती या बड़े-बड़े संदेश साझा करने से ही देशभक्ति नहीं होती बल्कि देश के लिए कुछ सार्थक करना ही राष्ट्रवादी होने का परिचायक है।

राष्ट्र एक भावना है, हमारा  कर्तव्य है... यह वह जगह जिसमें हमने जन्म लिया, जिसकी मिट्टी में हम पले-बड़े, जिसमें हमने अपने सपनों को पूरा किया, अपना पूरा जीवन जिया। राष्ट्र ने हमें इतना कुछ प्रदान किया, हमारा कर्तव्य है हम सबसे प्रथम इसका सम्मान करें और सेवा करें |

देश की रक्षा करना केवल सैनिकों का कर्तव्य नहीं है, बल्कि प्रत्येक राष्ट्रवासी का कर्तव्य है।

हमें  राष्ट्र सम्म्पति को नुकसान नही पहुंचाना चाहिए | सभी नियमों का पालन करना चाहिए |

राष्ट्र प्रथम की भावना सबके मन में सदैव होनी चाहिये।

Similar questions