Hindi, asked by essay26, 1 year ago

essay in hindi on ek din maine sapna dekha

Answers

Answered by Geekydude121
87
एक दिन मैंने सपना देखा--

एक दिन मैंने एक सपना देखा।सपना बड़ा निराला ।सपने में एक नगरी देखी जिसमें था घोटाला। एक था राजा बड़ा सयाना। सबको था उल्लू बनाता ।खुद गल्ती करता और लोगों को फासी देता। अंत में सभी प्रजा न मिलकर एक गुरु की मदद से उसे ही सूली चढ़ा दिया और वह खुश होकर मौत को कबूल किया क्योंकि गुरु ने बोला था कि यह मुहर्त बहुत शुभ है ।अगर ऐसे वक्त पर कोई मरता है तो स्वर्ग प्राप्त होता है।

बस राजा को लालच हो गया और चल बसा।
Answered by rekhajangir4042
7

Answer:

Mera Sapna Essay in Hindi: इस दुनिया में हर किसी के पास अपना एक सपना है। किसी के पास एक सपना तो किसी के पास सपनों का सागर होता है। हर कोई अपने Dream को पूरा करना चाहता है और खुद के सपने (Mera Sapna) को पूरा करना भी चाहिए। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे सपने भी बढ़ते जाते हैं।

जब हम छोटे होते थे तो हमारे सपने कुछ खिलौने पाने तक ही सिमित हो जाते थे। लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र और समझ बढ़ती जाती है वैसे-वैसे हमें अपने जीवन की अहमियत का पता चलता है और जीवन में कुछ करने का सपने देखने लगते हैं।

सपना वो नहीं जो हम सोते हुए नींद में देखते हैं। Sapne ka Arth या फिर सपने का मतलब (Sapne ka Matlab) तो वो होता है जो हम अपनी खुली आखों से देखकर उसे पाने की चाहत रखते है। हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में सक्सेस हो। वह कुछ ऐसा करें जिससे उसे पूरी दुनिया याद रखे। एक छोटा-सा सपना हमें कहां से कहां पहुंचा सकता है हम उसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते।

Similar questions