essay in hindi on "jeevan mein khelon ka mahatv batate hue apne priya khiladi ka jeevan parichay deejiye"
Essay should be around 350-500 words.Essay has to strictly be in that word limit.Pls check your essay for grammar and spelling errors.
divyansh101dabral:
pls be tp to the point everyone
Answers
Answered by
5
खेल और खेल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. वे हमें स्वस्थ और फिट रहते हैं. वे हमें दैनिक जीवन की एकरसता से एक परिवर्तन प्रदान करते हैं. यह मनोरंजन और शारीरिक गतिविधि का एक उपयोगी साधन है. खेल और खेल चरित्र के निर्माण में मदद करते हैं. वे हमें ऊर्जा और शक्ति दे.
खेल और खेल मानसिक और शारीरिक विकास का मतलब है. खेल के दौरान हम कई चीजों को जानने के लिए आते हैं. हम सीखना कैसे उम्मीद है और निराशा के बीच में मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए. वे हमें कैसे कठिन स्थिति से निपटने के लिए सीख कर. खेल मैत्री की भावना का विकास. वे अमेरिकी टीम भावना में विकसित करना. वे मानसिक और शारीरिक क्रूरता के विकास में मदद करते हैं. वे हमारे शरीर को आकार और यह मजबूत और सक्रिय बनाते हैं. वे हमें ऊर्जा और शक्ति दे. वे थकान और सुस्ती हटा दें. वे रक्त परिसंचरण में सुधार. यह हमारे शारीरिक अच्छी तरह से सुधार किया जा रहा है.
खेल और खेल हमारी क्षमता में सुधार. वे हमारी दक्षता में सुधार. या तो अध्ययन या अकेले काम हमें निकास करता है. हम अब किसी भी काम करने के लिए कुशल रहते हैं. खेल हमारे मानसिक थकावट निकालें. खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है. खेल के बिना शिक्षा अधूरी है. जीवन में अपने मूल्य रखते हुए, बच्चों को स्कूल में बहुत जल्दी चरण में खेल के कुछ प्रकार सिखाया जाता है. इन दिनों खेल अकादमिक पाठ्यक्रम का एक हिस्सा हैं.
खेल युवा के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं. वे अपने शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं. वे चरित्र के गठन में योगदान करते हैं. वे उन्हें अच्छे मूल्यों में विकसित. इसलिए यह है, खेल प्रतियोगिता स्कूल और कॉलेज के स्तर पर आयोजित किया जाता है. जो छात्र इस प्रतियोगिता में अच्छी तरह से प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए पदोन्नत कर रहे हैं. इस प्रकार खेल कैरियर विकास में भी मदद करते हैं.
खेल और खेल हमें जीवन में बढ़ने का अवसर दे. इन दिनों खेल किया गया है. वे कमाई का एक अच्छा साधन बन गए हैं. खेल व्यक्ति जो खेल में अच्छी तरह से नाम, प्रसिद्धि और धन के साथ बौछार किया है. वह एक रात के नायक बन जाता है. खेल के लिए कैरियर के अवसरों की पेशकश करने के लिए महान क्षमता है. तो हम उन्हें बहुत गंभीरता से हमारे जीवन की बहुत जल्दी उम्र से ले जाना चाहिए. खेल आय का अच्छा साधन हैं. खेल की पेशकश प्रतिभा साबित करने का अवसर.
इस प्रकार, खेल जीवन में महान मूल्य है. ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खेलकूद सुविधाएं विकसित की जा रही हैं । वहाँ गांवों में खेल का मैदान हैं. खेल के बुनियादी ढांचे को हर जगह विकसित किया जा रहा है ताकि उन्हें बढ़ावा देने के लिए. विभिन्न खेल संगठनों को भी खेल के संवर्धन में अच्छी तरह से कर रहे हैं.
Answered by
3
Hi dear♥♥♥♥
जिन्दगी में अक्सर खेल के महत्व को हम ध्यान नहीं देते हैं खेल में भाग लेने से सबसे पहले तो हमारे स्वारस्य पर उत्तम प्रभाव पडता है भागने से या क्रिकेट और टेनिस खेलने से हमारी सास लेने की योग्यता २ या ३ गुना बढ जाती है इसके अलावा, हमारे शरीर मे हमारे रक्त का परिसंचरण भी सुधर जाता है खेलों में भाग लेने से, हमारा दिमाग भी ठंडा रहता है अगर हम कभी काम से बहुत थक जाएँ या काम के बोझ से छूट न ढूंढ पाये तो फूटबाल की गेंद को लात मारकर हम अपने दिमाग के हर भाग पर फिर से काबू पा सकते हैं ।
स्वस्थ रहने के अलावा, खेल में भाग लेने से हम दोस्ती और विश्वास के सहानुभूतियों को बढा सकते हैं अक्सर कहा जाता है कि खेल से ही बन्दे का असली रूप दिख जाता है मैं इस छोटी कहावत को पूरी तरह से मानता हूँ क्योंकि मैंने अपनी आखों से अपने ही दोस्तों को खेल के मैदान पर बदलते हुए देखा है यह शायद इसलिए होता है क्योंकि मैदान पर मुकाबले पर हर खिलाड़ी का दिमाग इतना व्यस्त रहता है की वह बिना सोचे अपने को पराया बना देता है परन्तु मैं मानता हूँ कि दिन के अंत में, अतिरिक्त समय एक साथ खेलने के पश्चात लोगों के बीच प्यार की संभावना बढ़ती है और क्यों न कभी
कभी यहाँ वहाँ असम्मति हो- दोस्ती लडाई से दुश्मनी तौ नहीं बन जाती ना?
आज भी कुछ समाजों में खेल को उतना महत्व नहीं दिया जाता है जितना जरूरी है माता पिता आज भी चाहतें है की उनका बेटा क्रिकेट खिलाड़ी की जगह डाक्टर बने या फिर फुटबाँल मारने की जगह घर के शांत वातावरण में किताब पढे मैं इनकी रायों का सम्मान जरूर करता हूँ लेकिन मैं नहीं मानता कि शिष्य के लिए पूरी तरह से खेल बंद करना चाहिए खेल के महत्व को समाज के हर व्यक्ति को समझना चाहिए ।
मेरे पिय खिलाड़ी का नाम m.s धोनी है।।।
इनका जीवन परिचय/////////
महेंद्र सिंह धोनी, () कभी कभी एम् एस धोनी के नाम से भी जाने जाते हैं (जन्म; ०७ जुलाई १९८१) झारखंड के रांची में एक राजपूत परिवार में हुआ था। धोनी भारतीय क्रिकेटर तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान है और भारत के सबसे सफल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान है शुरुआत में एक असाधारण उज्जवल व आक्रामक बल्लेबाज़ के नाम पर जाने गए । धोनी धीरे-धीरे भारतीय एक दिवसीय के सबसे शांतचित्त कप्तानों में से जाने जाते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने २००७ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०, २००७-०८ कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज २००७-२००८ के सीबी सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जीती जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को २-० से हराया उन्होंने भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड में पहली अतिरिक्त वनडे सीरीज़ जीत दिलाई ०२ सितम्बर २०१४ को उन्होंने भारत को २४ साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज मे जीत दिलाई। धोनी ने कई सम्मान भी प्राप्त किए है जैसे २००८ में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड (प्रथम भारतीय खिलाड़ी जिन्हें ये सम्मान मिला) ,राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार और २००९ में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्मश्री पुरस्कार साथ ही २००९ में विसडेन के सर्वप्रथम ड्रीम टेस्ट ग्यारह टीम में धोनी को कप्तान का दर्जा दिया गया। उनकी कप्तानी में भारत ने २८ साल बाद एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप में दुबारा जीत हासिल की। सन् २०१३ मे इनकी कप्तानी मे भारत पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का विजेता बना। धोनी दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गये जिनके पास आईसीसी के सभी कप है। इन्होंने २०१४ में टेस्ट क्रिकेट को कप्तानी के साथ अलविदा कह दिया था। इनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया। इन्होंने लगातार दूसरी बार क्रिकेट विश्व कप में २०१५ क्रिकेट विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया और पहली बार भारत ने सभी गु्प मैच जीते साथ ही इन्होंने लगातार ११ विश्व कप में मैच जीतकर नया रिकार्ड भी बनाया ये भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने १०० वनडे मैच जिताए हो। और उन्होनें कहा है की जल्द ही वो एक ऐसा कदम उठाएंगे जो किसी कप्तान ने अपने कैरियर में नहीं उठाया वो टीम को २ हिस्सों में बाटेंगे जो खिलाड़ी अच्छा नहीं खेलेगा उसे वो दूसरी टीम में डाल देंगे और जो खिलाड़ी अच्छा खेलेगा वो उसे अपनी टीम में रख लेंगे इसमें कुछ नये खिलाड़ी भी आ सकते हैं। धोनी ने ४ जनवरी २०१७ को भारतीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी टीम की कप्तानी छोड़ दीया।।।।
♥♥♥♥ THANKS ♥♥♥♥
∆∆∆∆∆∆Hope it is helpful........
जिन्दगी में अक्सर खेल के महत्व को हम ध्यान नहीं देते हैं खेल में भाग लेने से सबसे पहले तो हमारे स्वारस्य पर उत्तम प्रभाव पडता है भागने से या क्रिकेट और टेनिस खेलने से हमारी सास लेने की योग्यता २ या ३ गुना बढ जाती है इसके अलावा, हमारे शरीर मे हमारे रक्त का परिसंचरण भी सुधर जाता है खेलों में भाग लेने से, हमारा दिमाग भी ठंडा रहता है अगर हम कभी काम से बहुत थक जाएँ या काम के बोझ से छूट न ढूंढ पाये तो फूटबाल की गेंद को लात मारकर हम अपने दिमाग के हर भाग पर फिर से काबू पा सकते हैं ।
स्वस्थ रहने के अलावा, खेल में भाग लेने से हम दोस्ती और विश्वास के सहानुभूतियों को बढा सकते हैं अक्सर कहा जाता है कि खेल से ही बन्दे का असली रूप दिख जाता है मैं इस छोटी कहावत को पूरी तरह से मानता हूँ क्योंकि मैंने अपनी आखों से अपने ही दोस्तों को खेल के मैदान पर बदलते हुए देखा है यह शायद इसलिए होता है क्योंकि मैदान पर मुकाबले पर हर खिलाड़ी का दिमाग इतना व्यस्त रहता है की वह बिना सोचे अपने को पराया बना देता है परन्तु मैं मानता हूँ कि दिन के अंत में, अतिरिक्त समय एक साथ खेलने के पश्चात लोगों के बीच प्यार की संभावना बढ़ती है और क्यों न कभी
कभी यहाँ वहाँ असम्मति हो- दोस्ती लडाई से दुश्मनी तौ नहीं बन जाती ना?
आज भी कुछ समाजों में खेल को उतना महत्व नहीं दिया जाता है जितना जरूरी है माता पिता आज भी चाहतें है की उनका बेटा क्रिकेट खिलाड़ी की जगह डाक्टर बने या फिर फुटबाँल मारने की जगह घर के शांत वातावरण में किताब पढे मैं इनकी रायों का सम्मान जरूर करता हूँ लेकिन मैं नहीं मानता कि शिष्य के लिए पूरी तरह से खेल बंद करना चाहिए खेल के महत्व को समाज के हर व्यक्ति को समझना चाहिए ।
मेरे पिय खिलाड़ी का नाम m.s धोनी है।।।
इनका जीवन परिचय/////////
महेंद्र सिंह धोनी, () कभी कभी एम् एस धोनी के नाम से भी जाने जाते हैं (जन्म; ०७ जुलाई १९८१) झारखंड के रांची में एक राजपूत परिवार में हुआ था। धोनी भारतीय क्रिकेटर तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान है और भारत के सबसे सफल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान है शुरुआत में एक असाधारण उज्जवल व आक्रामक बल्लेबाज़ के नाम पर जाने गए । धोनी धीरे-धीरे भारतीय एक दिवसीय के सबसे शांतचित्त कप्तानों में से जाने जाते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने २००७ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०, २००७-०८ कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज २००७-२००८ के सीबी सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जीती जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को २-० से हराया उन्होंने भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड में पहली अतिरिक्त वनडे सीरीज़ जीत दिलाई ०२ सितम्बर २०१४ को उन्होंने भारत को २४ साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज मे जीत दिलाई। धोनी ने कई सम्मान भी प्राप्त किए है जैसे २००८ में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड (प्रथम भारतीय खिलाड़ी जिन्हें ये सम्मान मिला) ,राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार और २००९ में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्मश्री पुरस्कार साथ ही २००९ में विसडेन के सर्वप्रथम ड्रीम टेस्ट ग्यारह टीम में धोनी को कप्तान का दर्जा दिया गया। उनकी कप्तानी में भारत ने २८ साल बाद एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप में दुबारा जीत हासिल की। सन् २०१३ मे इनकी कप्तानी मे भारत पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का विजेता बना। धोनी दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गये जिनके पास आईसीसी के सभी कप है। इन्होंने २०१४ में टेस्ट क्रिकेट को कप्तानी के साथ अलविदा कह दिया था। इनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया। इन्होंने लगातार दूसरी बार क्रिकेट विश्व कप में २०१५ क्रिकेट विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया और पहली बार भारत ने सभी गु्प मैच जीते साथ ही इन्होंने लगातार ११ विश्व कप में मैच जीतकर नया रिकार्ड भी बनाया ये भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने १०० वनडे मैच जिताए हो। और उन्होनें कहा है की जल्द ही वो एक ऐसा कदम उठाएंगे जो किसी कप्तान ने अपने कैरियर में नहीं उठाया वो टीम को २ हिस्सों में बाटेंगे जो खिलाड़ी अच्छा नहीं खेलेगा उसे वो दूसरी टीम में डाल देंगे और जो खिलाड़ी अच्छा खेलेगा वो उसे अपनी टीम में रख लेंगे इसमें कुछ नये खिलाड़ी भी आ सकते हैं। धोनी ने ४ जनवरी २०१७ को भारतीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी टीम की कप्तानी छोड़ दीया।।।।
♥♥♥♥ THANKS ♥♥♥♥
∆∆∆∆∆∆Hope it is helpful........
Similar questions