Hindi, asked by purnajamatia121986, 10 months ago

essay in hindi social network is vardan ya abhisap​

Answers

Answered by Vikash872
2

Answer:आजकल सोशल नेटवर्किंग के जरिये लोग को काफी लाभ हा रहा है। वे अपने स्थान पर बैठे हुए ही कई लोगों के साथ नेटवर्क स्थापित किये हुए हैं। इस नेटवर्क में कई लोग तो ऐसे होते हैं जो प्रत्यक्ष रूप से आपस में कभी मिले ही नहीं हैं। किंतु विचारों एवं कार्यों में समानता के कारण वे एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। सोशल नेटवर्किंग के द्वारा विद्यार्थियों, गृहणियों, व्यापारी वर्ग, सेलीब्रिटीज़ सब को अपने-अपने स्तर पर लाभ हो रहा है।

सोशल नेटवर्किंग से जितने लाभ हैं उतने ही नुकसान भी। यदि उपयोगकर्ता इसका उपयोग समझदारी से न करे तो किसी भी दुर्घटना का शिकार भी हो सकता है। अतः आवश्यक है कि इसके लाभ के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों की ओर भी ध्यान दिया जाये तथा उपयोगकर्ताओं के इसके सुरक्षित उपयोग हेतु जागरूक किया जाये।

Explanation:

Similar questions