essay my best friend ka bataen
Answers
Explanation:
yr google pe dekh loo itna bara kon likhee
Answer:
वैसे तो मेरे बहुत सारे मित्र हैं किन्तु राजू मेरा सबसे पक्का मित्र है। राजू बड़े ही विनम्र और मधुर स्वभाव का लड़का है उसकी सभी आदतें मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। उसका घर मेरे घर के पास ही है में उसके घर जाता हूं और उसके साथ पढ़ता और खेलता हूं हमारी दोस्ती में स्वार्थ की भावना बिल्कुल भी नहीं है और हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं और हम क्लास में भी एक साथ बैठते हैं
राजू के पिता जी एक डॉक्टर हैं और उनकी माता जी घर का कार्य संभालती है वह बहुत ही स्नेहशील माता हैं। इसके इलावा राजू की एक छोटी बहन भी जो बहुत ही प्यारी एवं नटखट है राजू पढने में बहुत हुशियार है वह हमेशा ही क्लास में प्रथम आता है। वह पढाई के साथ -साथ खेलों में भी बड़ा अच्छा खिलाड़ी है वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।
गिटार वजाना राजू की हॉबी है वह बहुत अच्छा गिटार बजा लेता है मुझे उसकी गिटार सुनना बहुत ही अच्छा लगता है।
राजू एक शांत स्वभाव का लड़का है वह किसी से लड़ता झगड़ता भी नहीं है। वह बड़ा आज्ञाकारी लड़का है सदैव सत्य बोलता है। हमारे स्कूल के सभी उसे बहुत प्यार करते हैं। इतने गुणों के बावजूद भी राजू कभी भी घमंड नहीं करता।
Explanation: