Hindi, asked by sakshampatwa1234, 5 months ago

essay of mom in Hindi

Answers

Answered by srushti5166
2

Answer:

मेरी माँ मेरे जीवन का आधारस्तंभ है, वह मेरी शिक्षक तथा मार्गदर्शक होने के साथ ही मेरे सबसे अच्छी मित्र भी है। वह मेरे हर समस्याओं, दुखों और विपत्तियों में मेरे साथ खड़ी रहती है और मुझे जीवन के इन बाधाओँ को पार करने शक्ति प्रदान करती है, उसके द्वारा बतायी गयी छोटी-छोटी बातों ने मेरे जीवन में बड़ा परिवर्तन किया है।

I HOPE IT HELP YOU

PLEASE FOLLOW AND BRAINLIST ME

Answered by Anonymous
5

Answer:

{\tt{\red{\underline{\underline{\huge{माँ:}}}}}}

¤माँ-मेरी प्यारी-सी माँ।❤

  • (1) मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां है.
  • (2) मां ने ही मुझे जन्म दिया है और मेरे लिए अनेक कष्ट सहे है फिर भी वह खुश रहती हैं
  • (3) मेरी मां मुझे बहुत प्यार करती है और रोज स्कूल जाने के लिए तैयार करती है.
  • (4) वह रोज मुझे सुबह शाम प्यार से खाना खिलाती है.
  • (5) मेरी मां मेरे साथ साथ पिताजी और उनके माता-पिता का भी ख्याल रखती है.
  • (6) मां मुझे रोज नई शिक्षाप्रद बातें बताती है साथ ही सही और गलत में फर्क करना भी सिखाती है.
  • (7) मां हमेशा परिवार की खुशी में ही खुश रहती है वह अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगती.
  • (8) वह घर में आने वाले सभी मेहमानों से अच्छा व्यवहार करती है.
  • (9) आधुनिक समाज वह नौकरी करने के साथ-साथ घर परिवार भी चलाती है.
  • (10) मेरी मां हर परिस्थिति से लड़ना जानती है वह बहुत ही दयालु और सबसे अच्छी मां है.

Explanation:

♡जिसके भी जीवन में मां होती है वह सदा खुश रहता है हमें हमेशा मां का आदर करना चाहिए और उन्हें हर खुशी देने का प्रयास करना चाहिए।

Similar questions