Hindi, asked by taradavi1987, 1 year ago

essay on aaj ka samay ke avsakta narisakti​ in hindi

Answers

Answered by vvvvvrfbvc
1

Answer:

नारी शक्ति' शब्द के भारत में कई मायने हैं. कुछ के लिए ये एक बहुत गंभीर विषय है, कुछ के लिए हिम्मत, कुछ के लिए सिर्फ मजाक, लेकिन नारी शक्ति का परिचय सभी को पता है. अपने-अपने तरीके से हमेशा हम नारी शक्ति की परिभाषा बदलते रहते हैं या यूं कहें कि इसको लेकर बड़े सिलेक्टिव हो जाते हैं. किसी भी कारण से हो, लेकिन हमारे जीवन में मौजूद नारियों की शक्ति को पहचानने में चूक जाते हैं. पर जब भी देश में महिलाओं को लेकर कुछ बड़े फैसले होते हैं, कुछ बड़े संघर्ष होते हैं तब इस शब्द की बात जरूर होती है.

Similar questions