Essay on Aakhon dekha jal parlay in Hindi language
Answers
बाढ़ यानि जल प्रलय: बाढ़ क्यों और कैसे आया करती है ? इसका प्राकृतिक कारण तो वर्षा का आवश्यकता से अधिक होना ही माना जाता है । पर कभी-कभी किसी नदी या बाँध आदि में दरारें पड़ने या टूटने के कारण तीव्र जल बहाव से प्रलय का सा दृश्य उपस्थित हो जाता है ।
जल प्रलय या बाढ़ का कारण चाहे प्राकृतिक हो या अप्प्राकृतिक । इस बात का स्मरण आते ही रोंगटे खड़े होने लगते हैं कि जल प्रलय में बह या डूब रहे मनुष्य अथवा पशु आदि की उस समय मानसिक दशा कैसी भयावह हुआ करती होगी । डुबने वाला किसी भी तरह बच पाने के लिए कितना सोचता और हाथ-पैर मारता होगा । इस बात की कल्पना तक कर पाना सहज नहीं ।
विगत वर्षों में मुझे बाढ़ से फिर बच आने और उसकी भयावह मारक दृश्य देखने का एक अवसर मिला था । उस सब को सोच कर आज भी कंपकंपी छूट जाती है । वरसात का मौसम था । चारों ओर वर्षा होने के समाचार आ रहे थे । दिल्ली में विगत कइ दिनों से लगातार वर्षा होती रही थी ।