essay on अपहरण और मासूम बच्चे
Answers
Answered by
84
अपहरण करने वाले बच्चों की उम्र और उनकी मासूमियत को अनदेखा करते हैं। वे अपने स्वार्थों के वशीभूत होकर इन्हें सताने से बाज नहीं आते हैं। उन्हें धन का लोभ इतना अधिक होता है कि बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने में उन्हें कोई मलाल नहीं होता है। बच्चों का अपहरण करना सबसे सरल होता है क्योंकि यह छोटे हैं। अतः इन पर काबू पाना सरल होता छोटे बच्चे उनका सरल निशाना इसी कारण अधिक बनते हैं। जिस तरह यह समस्या बढ़ रही है। माता-पिता को बच्चों की सुरक्षा के लिए हर समय चिंतित रहना पड़ता है। पुलिस और सरकार तो इनके आगे बेबस होते नज़र आते हैं।
Was this answer helpful
Was this answer helpful
Similar questions