essay on apni salgirah
Answers
Answered by
0
Explanation:
बी -45/2
ज्वालापुरी
नई दिल्ली - 110005
प्रिय मित्र राघव,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें अपने माता पिता जी 25वीं सालगिरह के अवसर पर आमंत्रित करने के लिए लिख रहा हूँ। मेरे माता पिता जी के विवाह को आने वाली 26 तारीख को 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस खुशी को हमने अपने सब रिश्तेदारों और मित्रों के साथ मनाने का फैसला लिया है। मैं आशा करता हूं कि तुम मेरा निमंत्रण स्वीकार कर इस अवसर पर जरूर आओगे। इस अवसर पर कार्यक्रम इस प्रकार है:
स्थान: राधा बैंकट हॉल।
हवन समारोह: शाम 5:00 बजे
शाम 7:00 बजे केक और प्रसाद वितरण
भोजन : रात 8:00 बजे
तुम्हारा मित्र
Similar questions