Essay on bache man ke sache in hindi for class 7 in 120 words
Answers
Answered by
47
कुशीनगर : बच्चे मन के सच्चे होते हैं। इनका मन कोरे कागज की तरह होता है। हम जो छाप बच्चों के मन मस्तिष्क पर डालेंगे उसका असर आजीवन दिखेगा। बच्चों को संस्कारवान, गुणवान, चरित्रवान व देश का योग्य नागरिक बनाना हम सबका अहम दायित्व है। बेहतर निर्देशन के जरिए हम बच्चों को जिम्मेदार बना रहे हैं। इसका असर भी दिख रहा है। योग्य नागरिक बनने के लिए बच्चों को शिक्षा व अपने कार्यों का आत्मावलोकन कर बुद्धिमता का हर क्षण प्रयोग करना होगा। ये बातें पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित डिजनी लैंड प्ले वे स्कूल में आयोजित संस्कारशाला शिविर में शिक्षिका प्रियंका त्रिपाठी ने कही। कहा कि बच्चों को खेल-खेल में शिक्षित व गुणवान बनाकर उनके सर्वांगीण विकास का पहल कारगर हो रहा है। बच्चों को खेलने, पढ़ने व बोलने में पूरी आजादी दें तो बच्चों में निश्चित रूप से चतुर्दिक विकास होगा। हमें बच्चों की भावनाओं का भी कद्र करना होगा। इन्हें अबोध व छोटा समझकर यूं ही टाल देने के निर्णय पर विराम लगाना होगा। बच्चों की मांगों को सहज रूप से नहीं टाल देना चाहिए। अन्यथा इनके कोमल मन मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा। अभिभावक बच्चों के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए हर पल इनके सहयोग में लगे रहें तो स्कूल व घर के आपसी सामंजस्य से बच्चों की शैक्षणिक यात्रा की मंजिल सहज ही पूरी हो जाएगी। बच्चों में बुद्धिमता बड़ों से तनिक भी
कम नहीं होती। इनकी सोच, इनकी परिकल्पना का दायरा भले ही सीमित होता, लेकिन अपने सीमित दायरे में भीइनकी सोच औरों की तरह ही होती।
Answered by
30
बच्चे मन के सच्चे
Explanation:
बच्चे मन के बहुत सच्चे होते हैं l बच्चे एक कोरे कागज की तरह होते हैं, हम उन्हें जिस ढांचे में ढालेंगे बच्चे उसे ढांचे में ढलते हैं l बच्चे इतने मासूम होते हैं कि उनसे कोई गलती हो जाती है तो वह तुरंत रोने लग जाते हैं और उनके माता-पिता उन्हें रोता देख तुरंत माफ कर देते हैं l बच्चे अपनी प्यारी-प्यारी हरकतों से सबका मन मोह लेते हैं l बच्चे कभी झूठ नहीं बोलते क्योंकि बच्चों को झूठ बोलना ही नहीं आता हैं l वह इतने मासूम होते हैं कि सब कुछ अपने आप ही सबको बता देते हैं l माता-पिता भी उनके इस व्यवहार के साथ बहुत खुश रहते हैं बच्चे इतने अच्छे होते हैं कि उनकी किसी भी गलती पर कोई भी उन्हें डांटता नहीं है बल्कि उन्हें प्यार से समझाते हैं और उन्हें प्यार करते हैंl
और अधिक जानें:
बच्चे मन के सच्चे
https://brainly.in/question/12043434
Similar questions
Social Sciences,
7 months ago
Math,
7 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago
Computer Science,
1 year ago