Hindi, asked by Riyakaramchandani, 11 months ago

essay on balshram in hindi child labour​

Answers

Answered by viditkul08
6

बाल श्रम का प्रारंभ औद्योगिक क्रांति की शुरुआत से ही माना जाता है| कार्ल मार्क्स ने कम्युनिस्ट घोषणापत्र में कारखानों में मौजूदा स्वरुप में बाल श्रम के त्याग की बात कही थी| 1990 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका एवं सोमालिया को छोड़कर अन्य सभी देशों ने बाल अधिकार सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर  किए| यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, दुकानों, कारखानों, ईंट-भट्ठों एवं खदानों के साथ-साथ घरेलू कार्यों में  विश्वभर में करोड़ों की संख्या में बाल श्रमिक कार्यरत हैं, किंतु सभी मामलों में बाल श्रमिकों का शोषण नहीं होता, कई बार तो उनके द्वारा किए गए श्रम उनके और उनके परिवार वालों के लिए हितकर भी होते हैं|

बांग्लादेश में 55,000 से भी ज्यादा बाल श्रमिक के वस्त्र उद्योग में कार्यरत हैं, जिनकी बदौलत यह देश अमेरिका को लगभग 75 करोड़ डॉलर के वस्त्र निर्यात करता है, किंतु अमेरिका द्वारा बाल श्रम कानून लागू किए जाने और बाल श्रमिको द्वारा तैयार किए गए माल पर प्रतिबंध लगाया जाने पर बांग्लादेश में 75% बाल श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया गया, जिससे उनके साथ-साथ उनके परिवार वालों के सामने भुखमरी की स्थिति आ पहुँची | बावजूद इसके आज दुनिया के संपन्न देशों में बाल श्रम को मानव अधिकार का उल्लंघन मान इस पर कानून प्रतिबंध लगा दिया गया है | संयुक्त राज्य अमेरिका में बालश्रम कानून के अंतर्गत किसी भी प्रतिष्ठान में कार्य करने की न्यूनतम आयु 16 वर्ष है| संयुक्त राष्ट्र संघ एवं राष्ट्रीय संस्थान द्वारा वर्ष 1979 को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के रुप में मनाया गया था|

Please mark as brainiest!


Riyakaramchandani: Thanks
viditkul08: Your welcome
aadi4320m: thnku bro
Similar questions