Hindi, asked by dikshapushkarna8925, 1 year ago

Essay on brother and sister relationship in hindi free

Answers

Answered by RaviKumarNaharwal
33
पक्के दोस्तों की तरह बाते करना, बड़े होने पर भी एक दूसरे के साथ बचपना करना, बच्चो की तरह खेलना, पति-पत्नी की तरह झगडा करना, माता-पिता के जैसे एक दुसरे का ख्याल रखना. भलें ही आप एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हो, एक दूसरे को परेशान करते हो लेकिन आप एक दूसरे के बिना रह भी नही पाते हो. हम जानते है भाई-बहन का रिश्ता होता ही है ऐसा “तेरी मेरी बनती नही पर तेरे बिना मेरी चलती भी नही”. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते है जो बनाती है भाई-बहन के रिश्ते को दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता.

1. पहले दिन से ही आप एक दूसरे के Best Friend बन जाते हो

2. एक भाई या बहन का होना मतलब हमेसा एक दूसरे के साथ होना है

3. एक भाई अपनी बहन के लिए हमेसा ही एक SuperHero होता है

4. इससे कोई फर्क़ नही पड़ता की आप भले ही कितनी भी दुबली-पतली हो आपका भाई हमेसा आपसे यही कहता है कि-‘मोटी कम खाया कर थोडा’

5. बहन- आपकी सबसे पहली दोस्त और दूसरी माँ 

जब एक भाई और बहन कंधे से कन्धा मिलकर खड़े होते है तो कौन उनके सामने खड़े होने की हिम्मत कर सकता है. आपके भाई या बहन आपके अकेले इसे दुश्मन होते है जिनके बिना आप रह नही सकते. अगर आपके पास प्यारे से भाई या बहन है तो यकीन मानिये आपके पास सब कुछ है. Share करे इस post को अपने प्यारे भाई बहन के साथ और बताये उन्हें की आप भी उन्हें कितना चाहते है. 

Answered by Priatouri
5

भाई बहन का रिश्ता।

Explanation:

भाई बहन का रिश्ता एक अटूट रिश्ता होता हैl  भाई-बहन आपस में बहुत लड़ते हैं लेकिन इतना लड़ने के बावजूद वह एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़तेl भाई हमेशा अपनी बहनों को परेशान करते हैं और जब वह गुस्सा हो जाती है तो वहीं भाई उसे प्यार से मना लेते  हैl अगर भाई को कुछ काम होता है तो वह बेझिझक अपनी बहन से बोल कर वह काम पूरा करा लेता हैl और बहन भी इतनी भोली होती हैl कि वह अपने भाई की हर बात मान लेती है और उनका  काम कर देती है l कुछ भाई तो ऐसे होते हैं कि पहले अपनी बात मनवाने के लिए अपनी बहनों को रिश्वत के तौर पर पैसे भी दे देते हैंl और बहन भी पैसे लेकर बहुत खुश हो जाती है खुशी-खुशी उनका सारा काम कर देती हैl यही एक ऐसा रिश्ता है जो बहुत पवित्र रिश्ता  कहलाता   है l

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738  

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions