Hindi, asked by ShubhamShura, 1 year ago

essay on clean india healthy india in hindi​

Answers

Answered by anshdeep43
2

Answer:

हमारे भारतीय संस्कारों में सदियों से एक मान्यता है कि जहाँ साफ सफाई होती है वही पर लक्ष्मी का वास होता है लेकिन यह बात भी सच है कि साफ सफाई का हमारे स्वास्थ्य से भी घनिष्ठ नाता है तभी तो जब हम गंदगी के संपर्क में आते है तो उसका सीधा कुप्रभाव हमारे स्वास्थ्य (health) पर पड़ता है | इसलिए अपनी और अपने घर की साफ सफाई (obscure cleaning) के साथ – साथ हमें अपने आस – पास की साफ सफाई पर भी खास ध्यान देना चाहिए |

रोजमर्रा के जीवन में ऊपरी सफाई के अलावा जब साफ सफाई (hygine) के महत्व और इसके उद्देश्यों की बात आती है तो ज्यादातर लोग toilet cleaner , कूड़े के डिब्बों और bathroom की फर्श के बारे में सोचते है जबकि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी होती है पर हमारी सफाई की list में घर, दफ्तर या फिर कोई भी public place के कुछ खास ऐसे ठिकाने नहीं होते है जहां कचड़े और उनमें पनप रहें कीटाणुओं (germs) की अधिकता हो सकती है | इन कीटाणुओं से पग – पग पर हमें जो शारीरिक, मानसिक तौर पर कष्ट होता है जो असुविधा होती है उस कष्ट को तो नजरअंदाज करना जैसे की हमारी आदत ही हो |

Cleanliness And Hygiene In Hindi

Cleanliness And Hygiene In Hindi

कुछ दिन पहले ही मैंने newspaper में पढ़ा था कि जैसे ही कोई खाने वाली चीज हमारे हाथों से छूट कर नीचे गिरती है तुरंत उस पर करोडो कीटाणु (germs) चिपक जाते है | इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि जो जगह हमें साफ़ दिखाई पड़ती है वहां भी कीटाणु (germs) हो सकते है | यह भले ही हमें दिखाई न दें लेकिन आरोग्य को नष्ट करने के जितने भी कारण है, उनमे गंदगी एक प्रमुख कारण है |

Similar questions