Hindi, asked by 44dsbisht44, 1 year ago

essay on computer in hindi​

Answers

Answered by atharva2484
0

कम्प्यूटर आधुनिक तकनीक की एक महान खोज है। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती है। ये इनपुट (जैसे की-बोर्ड) और आउटपुट(प्रिंटर) के इस्तेमाल से काम करता है। ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसलिये कम उम्र के बच्चे भी इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बहुत ही भरोसेमंद है जिसे हम अपने साथ रख सकते है और कहीं भी और कभी भी प्रयोग कर सकते है। इससे हम अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा भी बना सकते है।

Answered by mahendrarajbhar83867
1

Answer:

कप्यूटर के आने से सभी इंडस्ट्री चाहे बैंक हो, चिकित्सा हो, स्कूल हो या कोई सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री हर जगह एक क्रांति जैसी आ गयी है। पहले इंसान को छोटे काम करने के लिए भी बहुत समय देना होता था और ज्यादा मेहनत करनी होती थी। लेकिन अब हर इंडस्ट्री में तेजी से काम होने लगा और नयी चीज़ों का अविष्कार होने लगा| बड़े से बड़े काम कम्प्यूटर आसानी से कर देता है।चाहे शिक्षा हो या कोई इडस्ट्री, कम्प्यूटर के आने से मार्किट में रोजगार की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है। दुनिया फ़ास्ट हो गयी है, बैंक में पैसे निकालना और डालना बेहद आसान हो गया है। बहुत सारी कम्पनियां तो कप्यूटर साइंस पर ही काम करती हैं। आज हर ऑफिस और कार्यालय में कप्यूटर की जरुरत है।

Similar questions