Math, asked by kapoogeetst, 1 year ago

essay on corruption in india in hindi


littledude: wow thats so cool...question in english...u want the answer in hindi and the subject mentioned is maths awesomee

Answers

Answered by pandeylm49
5
भ्रष्टाचार का साधारण शब्दो मे अर्थ होता है, भ्रष्ट आचरण. भारत में भ्रष्टाचार एक बड़ी महामारी की तरह फैल गया है. सरकारी तन्त्र में यह पूरी तरह फैल चुका है. यह कहना ग़लत नही होगा कि भ्रष्टाचार घर-घर में फैल गया है. पहले कम घोटाले होते थे, आजकल सरकारो मे ही लाखों करोड़ के घोटाले होना आम बात हो गई है. एक आम आदमी के लिए सरकारी कम करवाना बहुत मुश्किल काम हे. बिना रिस्वत दिए सरकारी ऑफीस मे कुछ भी काम नही होता हे.

भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए आम आदमी को कदम उठाने होंगे.  जो लोग नेताओ के भ्रष्टाचार को उजागर करते हे, ओ आज खुद  नैतिक रूप से भ्रष्ट  हैं.  एक भ्रष्ट व्यक्ति जब भ्रष्टाचार की बात करता हे तो यह नाटक करने से ज्यादा कुछ नहीं होता है.  भारत में भ्रष्टाचार पूरी तरह  फैल चुका है. निजी  शैक्षणिक संस्थान डोनेशन से मोटी कमाई करते हैं.

Similar questions