Essay on CYBER CRIME in India in Hindi
Answers
साइबर क्राइम
यह एक अपराध है जिस में हैकर शारिरिक बल का इस्तेमाल न करते हुए दूसरे लोगो की निजी जानकारियाँ निकाल कर उनका गलत इस्तेमल करते हैं।
कंप्यूटर अपराध के प्रकार : -
• जानकारी चोरी करना- किसी के भी कंप्यूटर से उसकी निजी जानकारी निकालना जेसे की उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड।
जानकारी मिटाना- किसी के कंप्यूटर से जानकारी मिटाना ताकी उसे नुकसान हो या कोई जरूरी जानकारी को मिटाना।
. फेर बदल करना- जानकारी में कुछ हटाना या जोड़ना उस जानकारी को बदल देना।
बहारी नुकसान- भागों को नष्ट करना, उसे तोडना या भागो की चोरी करना भी कंप्यूटर अपराध में आता है।
साइबर अपराध के प्रकार
स्पैम ईमेल- अनेक प्रकार के ईमेल आते है जिसमें एसे ईमेल भी होते है जो सिर्फ कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाते है। उन ईमेल से सरे कंप्यूटर में खराबी आ जाती हैं। हैकिंग- किसी की भी निजी जानकारी को हैक करना जेसे की उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड और फिर उसमे
फेर बदल करना।
साइबर बुलिंग - फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग पर अशोभनीय कमेंट करना, इंटरनेट पर धमकियाँ देना किसी का इस स्तर तक मजाक बनाना कि तंग हो जाये, इंटरनेट पर दूसरों के सामने शर्मिंदा करना, इसे साइबर बुलिंग कहते हैं। अक्सर बच्चे इसका शिकार होते हैं। इससे इनके सेहत पर भी असर पड़ता है ।
साइबर बुलिंग - फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग पर अशोभनीय कमेंट करना, इंटरनेट पर धमकियाँ देना किसी का इस स्तर तक मजाक बनाना कि तंग हो जाये, इंटरनेट पर दूसरों के सामने शर्मिंदा करना, इसे साइबर बुलिंग कहते हैं। अक्सर बच्चे इसका शिकार होते हैं। इससे इनके सेहत पर भी असर पड़ता है ।