Hindi, asked by mini7367, 1 year ago

Essay on dainik jeevan me vigyan ka mahatva in hindi​

Answers

Answered by minu3280
0

अतीत में विग्यान उतना उन्नत नहीं था, जितना कि आज है | लोग पूरी तरह से ईश्वर की मर्ज़ी पर निर्भर थे |लेकिन, आज परिस्थिति बिल्कुल बदल चुकी है. आज विग्यान का चमत्कार हर तरफ दीख रहा है. हमारी वर्तमान सभ्यता विग्यान का क्रमिक विकास कही जा सकती है. विग्यान ने अंध विश्वास को मिटा दिया है. इसने कष्टों को दूर कर दिया है.

विग्यान का विकास हमारे जीवन को सुरक्षित बना दिया है. अतीत में लोग अनेक खतरनाक बीमारियों से कष्ट पाते थे. लेकिन आज मेडिकल विग्यान के विकास ने बीमारियों को साध्य बना दिया है. आज विभिन्न तरह के रोगों के लिए औषधियां एवं चिकित्सक - पद्धतियों उपलब्धि है.

हमलोग विग्यान के युग मै जी रहे है. विग्यान ने आश्चर्यजनक भूमिका अदा की है. यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसका इस्तेमाल कैसे करे. विग्यान के साथ गुन और दोष दोनों जुड़े है. यदि हम इसका उपयोग सही तरीके से करे, तो ये हमारे लिए वरदान है और यदि हम इसका परयोग ग़लत तरीके से करे, तो यह एक अभिशाप है. इसलिए हमे कभी भी इसका परयोग लापरवाही से नहीं करना चाहिए.

Similar questions