essay on desert 10 lines in hindi
Answers
Answer:
भारत के पश्चिमी भाग में गुजरात से सटे मरु भूभाग को थार का मरुस्थल (thar desert) और महान भारतीय मरुस्थल (great indian desert) के नाम से जाना जाता हैं राजस्थान का ६० प्रतिशत भूभाग इसके अंतर्गत आता हैंदुनियां के कुल क्षेत्रफल का तीसरा भाग मरुस्थल ही है जहाँ बस रेत और रेत के टीले ही पाए जाते हैं थार के मरुस्थल का अधिकतर भाग ८५ प्रतिशत भारत में तथा शेष १५ भाग पाकिस्तान में हैं जो थार पारकर के नाम से जाना जाता हैं. information about thar desert में हम थार के मरुस्थल पर छोटा निबंध बता रहे हैं.
Essay On Thar Desert in Hindi थार के मरुस्थल पर निबंध व जानकारी
विषय सूची
रेगिस्तान पर निबंध Essay on desert in hindi
राजस्थान में अरावली पर्वत के पश्चिम में थार का मरुस्थल हैं. इसका अधिकांश हिस्सा राजस्थान में स्थित हैं. पश्चिम में इसका विस्तार पाकिस्तान तक हैं. थार मरुस्थल की जलवायु बहुत शुष्क हैं. दिन में तापमान बहुत बढ़ जाता हैं और रात होते होते तापमान कम हो जाता हैं.
Answer:
रेगिस्तान इस ग्रह का सबसे शुष्क और बंजर क्षेत्र है। रेगिस्तान बहुत गर्म और रेत से भरा है। रेगिस्तान आमतौर पर गर्म होते हैं क्योंकि तेज धूप के कारण रेत गर्म हो जाती है। मिठाइयों में वर्षा और जल का अभाव होता है।
pls mark brainliest and give vote