Music, asked by yadavvansh9716, 6 months ago

essay on fashion Ka bhoot for 8 class

Answers

Answered by s1203patke15347
0

Answer: फैशन एक ऐसा शब्द है जो युवाओं, वृद्धों, महिलाओं व बच्चों में समान रूप से लोकप्रिय है । कपड़ों, खाद्य पदार्थों, फास्ट फूड, नृत्य (पश्चिमी धुनों पर), विवाहों, समारोहों इत्यादि पर फैशन की अमिट छाप दिखाई पड़ती है । फैशन कभी स्थिर नहीं रहता ।

यह एक परिवर्तनवादी नशा है जो सिर पर चढ़ कर बोलता है । यदि किसी महिला ने पुराने स्टाइल या डिजाइन की साड़ी या लंहगा पहना हो तो संभव है कि उसे “Out of Fashion’’ की संज्ञा दी जाए । यह भी संभव है कि अगली किटी पार्टी पर उसे आमंत्रित ही न किया जाए ।

आज के दौर में जो भी व्यक्ति “आउट ऑफ फैशन’’ हो जाता है, उसकी “मार्केट वैल्यू” गिर जाती है । अत: उसे स्वयं को भौतिकवाद की दौड़ में अपना स्थान सुनिश्चित करने हेतु कपड़ों, खानपान, घर, बच्चों, जीवनसाथी, दफ्तर, कारोबार इत्यादि के संदर्भ में नवीनतम फैशन की वस्तुओं, सुविधाओं और विचारों को अपनाना पड़ता है । फैशन एक भेड़चाल की तरह है ।

सृजनात्मक शक्तियों वाले कुछ लोग नये फैशन वाली वस्तुओं को निर्मित (डिजाइन) करनें में निजी कम्पनियों की सहायता करते हैं । ये कम्पनियां प्रचार-प्रसार, व्यक्तिगत बिक्री दलों और प्रोपेगैण्डा के जरिए इन उत्पादों या सेवाओं को विश्व भर में प्रचारित कर देती हैं ।

लोगों को हर पल नये कपड़े, खाने की वस्तुएं, गहने, चमड़े का सामान, संगीत, घर, दफ्तर या भाषाएं चाहिए । यही लोग इन नई वस्तुओं और सेवाओं को खरीद कर स्वयं को धन्य मानते हैं । वे सोचते हैं कि वे स्वयं को नये फैशन के अनुरूप ढ़ाल रहे हैं । कम्पनियां इस सारे तंत्र में सबसे अधिक लाभ अर्जित करती हैं । फैशन डिजाइनरों की भी चांदी हो जाती है

फैशनेबल होना बुरा नहीं है । परन्तु दकियानूसी कपड़ों को फैशनेबल कहना या कम-से-कम वस्त्र पहनने का नाम भी तो फैशन नहीं है । फैशन शो तो नंगेपन की पराकाष्ठा तक पहुंच जाते हैं । ऐसा लगता ही नहीं कि फैशन मॉडल किसी नये डिजाईन के कपड़ों का प्रदर्शन कर रही है । रैम्प पर चलती हुई सुन्दरियां व युवक अपने मांसल अंगों का प्रदर्शन करते नजर आते है । दर्शक गण और टी॰वी॰ दर्शक उनके अंग प्रदर्शन से लुत्फ उठाते हैं । कपड़ों पर ध्यान तो शायद ही किसी दर्शक का हो ।

आये दिन भारत में भी फैशन शो होने लगे हैं । विचित्र कपड़ों की एक नुमाईश नवम्बर, 2006 में मुम्बई के नेशनल सेन्टर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स में की गई । उस शो में जे॰जे॰ बलाया, मनीष अरोड़ा, रोहित बल, रोहित गांधी, सीमा खान आदि के परिधानों को सुन्दर मॉडलों ने रैम्प पर पेश किया । दर्शकों में प्रैस के लोग अधिक थे और कपड़ों के खरीदार कम । इसके अलावा, महिला मॉडलों की संख्या पुरूष मॉडलों से कहीं अधिक थी, जो कि इस प्रकार के फैशन सप्ताहों में एक आम प्रवृत्ति है ।

Answered by minaxijpatel7171
1

Answer:

फैशन एक ऐसा शब्द है जो युवाओं व दो महिलाओं व बच्चों में समान रूप से लोकप्रिय है ।कपड़ों खाद्य पदार्थों फास्ट फूड नृत्य (पश्चिमी धुनों पर) विवाह हो समारोह इत्यादि पर फैशन की अमिट छाप दिखाई पड़ती हैं ।फैशन कभी स्थिर नहीं रहता ।

यह एक परिवर्तन वादी नशा है जो सिर पर चढ़कर बोलता है ।यदि किसी महिला ने पुराने स्टाइल या डिजाइन की साड़ियां लहंगा पहना हो तो संभव है कि उसे आउट ऑफ स्टेशन की संज्ञा दी जाए ।यह भी संभव है कि अगली किटी पार्टी पर उसे आमंत्रित ही ना किया जाए ।

आज के दौर में जो भी व्यक्ति आउट ऑफ फैशन हो जाता है उसकी मार्केट वैल्यू गिर जाती है ।अतः उसे स्वयं को भौतिकवाद की दौड़ में अपना स्थान सुनिश्चित करने हेतु कपड़ों खानपान कर बच्चों जीवन साथी दफ्तर कारोबार इत्यादि के संदर्भ में नवीनतम फैशन की वस्तुओं सुविधाओं और विचारों को अपनाना पड़ता है । फैशन एक भेड़ चाल की तरह है ।

सृजनात्मक शक्तियों वाले कुछ लोग नए फैशन वाली वस्तुओं को निर्मित (डिजाइन) करने में निजी कंपनियों की सहायता करते हैं यह कंपनियां प्रचार प्रसार व्यक्तिगत बिक्री दलों और प्रोपेगेंडा के जरिए इन उत्पादों या सेवाओं को विश्वभर में प्रचारित कर देती है ।

लोगों को हर पल नए कपड़े खाने की वस्तुएं गाने चमडे का सामान संगीत घर दफ्तर या भाषाएं चाहिए यही लोग इन नई वस्तुओं और सेवाओं को खरीद कर स्वयं को धन्य मानते हैं वे सोचते हैं कि वे स्वयं को नए फैशन के अनुरूप डाल रहे हैं कंपनियां इस सारे तंत्र में सबसे अधिक लाभ अर्जित करती है फैशन डिजाइनर की भी चांदी हो जाती है ।

फैशनेबल होना बुरा नहीं है परंतु दकियानूसी कपड़ों को फैशनेबल करना या कम से कम वस्त्र पहने ने का नाम भी तो फैशन नहीं है फैशन शो तो नंगे पन की पराकाष्ठा तक पहुंच जाते हैं ऐसा लगता ही नहीं की फैशन मॉडल किसी नए डिजाइन के कपड़ों का प्रदर्शन कर रही है रैंप पर चलती हुई सुंदरिया व युवक अपने मसल्स अंगों का प्रदर्शन करते नजर आते हैं दर्शक गण और टीवी दर्शक उनके अंग प्रदर्शन से लुत्फ .उठाते हैं कपड़ों पर ध्यान तो शायद ही किसी दर्शक का हो ।

आए दिन भारत में भी फैशन शो होने लगी है विचित्र कपड़ों की एक अनुमाननवंबर 2006 मेन मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में की गई ओशो में जेजे बनाया मनीष अरोड़ा रोहित बल रोहित गांधी सीमा खान आदि के परिजनों को सुंदर मॉडलों ने रैंप पर पेश किया दर्शकों के प्रेम के लोग अधिक थे और कपड़ों के खरीददार कम इसके अलावा महिला मॉडलों की संख्या पूर्व पुरुष मॉडलों से कहीं अधिक थी जो कि इस प्रकार के फैशन सप्ताहों में एक आम प्रवृत्ति है ।

I I hope it will help you.....

Similar questions