Essay on favoirite game hindi
Answers
Answer:
Short Essay on Cricket in Hindi
वर्तमान समय का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है। बहुत सारे देशों में क्रिकेट लोकप्रिय खेल बन चुका है। सबसे पहले क्रिकेट की शुरुयात ब्रिटेन में हुई थी इसीलिए ब्रिटेन को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है। क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है। हालांकि भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है परन्तु भारत के लोग ज्यादातर क्रिकेट में दिलचस्पी लेते है।Short Essay on Cricket
क्रिकेट खेल की एक टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। क्रिकेट मैच तीन प्रकार से खेला जाता है वनडे मैच , टेस्ट मैच और T 20 मैच। क्रिकेट पिच 22 गज की होती है यहां गेंद फेंकी जाती है इसके दोनों तरफ विकेट गाड़ी होती हैं। ओवर छे गेंदों का होता है यानि के बॉलर को एक ओवर में छे गेंदे फेंकनी होती हैं। क्रिकेट का मैदान अंडाकार स्तिथि में होता है और इसमें हल्का –हल्का घास भी उगा होता है मैदान की अंतिम रेखा को बाउंड्री कहा जाता है खेलने से पहले दोनों टीमों के बीच सिक्के के साथ टॉस किया जाता है जिसमें तय होता है की कौन पहले बैटिंग या बोलिंग करेगा।
क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था यह मैच 15 मार्च 1877 को खेला गया था । हर चार वर्ष के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप होता है जिसमें सभी टीम भाग लेती हैं और भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर अपनी श्रेष्ठा दिखाई थी।
Answer:
Explanation:खेल-कूद हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक हैं । यदि हम खेल न खेलें तो हमारा संतुलित विकास नहीं हो सकता । हमारे देश में कबड्डी हॉकी लॉन टेनिस क्रिकेट टेबल टेनिस बैडमिंटन फुटबाल शतरंज आदि खेल लोकप्रिय हैं । इनमें से क्रिकेट मेरा सर्वाधिक प्रिय खेल है ।
क्रिकेट का खेल यों तो किसी भी मौसम में खेला जा सकता है परंतु अत्यधिक गरमी या वर्षा ऋतु में इसे खेलने में कठिनाई आती है । इसीलिए अधिकतर टेस्ट मैच अथवा एक दिवसीय मैच शांत मौसम में खेले जाते हैं । शीत ऋतु तथा बसत ऋतु में क्रिकेट खेलने का मजा ही कुछ और है ।
हमारे देश में क्रिकेट खेल की लोकप्रियता सबसे अधिक है । इसे करोड़ों बच्चे खेलते हैं । क्रिकेट का रोमांच ही कुछ ऐसा है कि यह खेल युवाओं तथा बच्चों को सहज ही आकर्षित करता है । हमारे देश में गावस्कर कपिलदेव सचिन तेंदुलकर सौरभ गांगुली बिशन सिंह बेदी चंद्रशेखर जैसे महान क्रिकेट खिलाड़ियों ने जन्म लिया है । गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाजों ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है । मैं भी क्रिकेट का एक अच्छा खिलाड़ी बनकर अपनी प्रतिभा सिद्ध करना चाहता हूँ ।
बल्लेबाजी की अपेक्षा मेरी गेंदबाजी अधिक अच्छी है । एक तेज गेंदबाज के रूप में मैं अपने देश का गौरव बढ़ाना चाहता हूँ । क्रिकेट गेंद और बल्ले का खेल है जो खुले समतल मैदान में खेला जाता है । क्रिकेट की एक टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं । इनमें से कुछ बल्लेबाज तो कुछ गेंदबाज होते हैं । कुछ खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकते हैं ।
ऐसे खिलाड़ियों को आलराउंडर या हरफनमौला कहा जाता है । प्रत्येक क्रिकेट टीम में एक विकेटकीपर होता है जो विकेट के पीछे खड़ा रहता है । विकेट के पीछे कैच लपकने में तथा बल्लेबाज को स्टंप आउट करने में विकेटकीपर की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है ।
क्रिकेट खेल शारीरिक दम-खम और बुद्धि-कौशल का खेल है । जब कोई टीम क्षेत्ररक्षण कर रही होती है तो इस समय सभी खिलाड़ियों का चौकन्ना रहना बहुत आवश्यक है । विभिन्न खिलाड़ी स्लिप प्लाईट बैकवर्ड प्याइंट गली लॉग आफ लॉग आन आदि स्थानों पर खड़े रहते हैं ।
कोई भी टीम अच्छी गेंदबाजी और अच्छी बल्लेबाजी के अलावा अच्छे क्षेत्ररक्षण के आधार पर ही दूसरी टीम को परास्त कर सकती है । इसीलिए क्रिकेट के बारे में कहा जाता है कि कैच पकड़ और मैच जीतो । जब मैं गेंदबाजी करता हूँ और मेरी टीम का कोई खिलाड़ी कैच छोड़ देता है तो तुझे बहुत दुख होता है ।