Hindi, asked by Hariprabu6622, 1 year ago

Essay on forest and environment in hindi

Answers

Answered by TheRose
82
प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते थे । यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं । हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं ।

वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं । प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वजों, ऋषियों-मुनियों व संतों के लिए वन तपस्या का प्रमुख स्थान रहा है । इन्हीं वनों में महान ऋषियों के आश्रम रहे हैं जहाँ पर संत एवं उनके शिष्य रहते थे । समाज में इनका विशेष स्थान था जिन्हें लोग पूर्ण श्रद्‌धा एवं विश्वास से देखते थे ।

पूर्व चिकित्सकों एवं वैद्‌यों के लिए वन महान औषधियों का स्त्रोत थे। रामायण की कथा में मेघनाथ के अमोघ अस्त्र के प्रहार से लक्ष्मण का जीवन बचाने के लिए संजीवनी वनों में ही उपलब्ध थी । वृंदावन का भगवान श्रीकृष्ण एवं राधिका के पवित्र प्रेम से सीधा संबंध रहा है । उनका यह संबंध देवी-देवताओं के प्रकृति प्रेम को दर्शाता है ।

वनों में अनेक प्रकार के पेड़-पौधों का भंडार होता है जो विभिन्न प्रकार से मानव के लिए उपयोगी है । पीपल के वृक्ष का हमारे लिए आध्यात्मिक महत्व तो है ही साथ ही साथ यह अत्यंत गुणकारी भी है क्योंकि यह प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देकर मानव मात्र का कल्याण करता है । s

वैसे तो सभी वृक्ष दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं जो जीवन के लिए आवश्यक तत्व है परंतु पीपल के वृक्ष में ऑक्सीजन प्रदान करने का अनुपात अन्य वृक्षों की तुलना में अधिक होता है । इसके अतिरिक्त नीम, बबूल, तुलसी, आँवला व शमी आदि वृक्षों का औषधि के रूप में विशेष महत्व है ।

Answered by Priatouri
22

एक जंगल एक प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र है जिसमें बहुउद्देशीय और बहुभिन्नरूपी वृक्ष प्रमुख समुदाय के रूप में हैं, जो भूमि के व्यापक क्षेत्र को कवर करते हैं। यह सबसे बड़े, जटिल और सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों का गठन करता है और लंबे समय तक एक निश्चित और स्व-विनियमित स्थिति में लगभग रहता है।  यह समाज ईंधन, लकड़ी, पेपर पल्प, सिंथेटिक फाइबर के लिए कच्चा माल आदि की आपूर्ति करता है। यह पृथ्वी के तापमान शासन, जल विज्ञान चक्र, बाढ़ और मिट्टी के कटाव को नियंत्रित करता है और वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन के संतुलन में मदद करता है।

प्राकृतिक वन मिट्टी को पोषक तत्व लौटाकर मिट्टी की उर्वरता बनाए रखते हैं। इसके अलावा, ये वन्य जीवन की किस्मों के लिए उपयुक्त आवास के रूप में कार्य करते हैं जो पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। वनों के कुछ अन्य लाभ वायु प्रदूषण की जाँच, वर्षा को आकर्षित करना, मृदा क्षरण को रोकना, समाज या देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना आदि हैं।

Similar questions